Coronavirus वैक्सीन लगाने वाले को दिया जा रहा है यहां शानदार ऑफिर, जानिए क्या है पूरा मामला
10 लाख रुपये की रकम से लेकर गर्वनर के साथ डिनर तक का ऑफर दिया जा रहा है
अमेरिका भर के शहरों व राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जागरुकता फैलाने का काम हो रहा है। इस क्रम में लुभावने ऑफर की शुरुआत हुई है ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन कराएं। वैक्सीन की खुराक लेने वालों को लॉटरियां, धनराशि समेत अनेकों इंसेंटिव की पेशकश की गई है। 10 लाख रुपये की रकम से लेकर गर्वनर के साथ डिनर तक का ऑफर दिया जा रहा है। दरअसल अप्रैल और मई में वैक्सीनेशन की दर में गिरावट देखी गई इसलिए राज्यों ने अपने टीकाकरण अभियान को मजबूत बनाने के लिए यह प्रयास किया है।
कोविड-19 प्रतिक्रिया के लिए व्हाइट हाउस के सीनियर एडवाइजर एंडी स्लाविट्ट (Andy Slavitt) ने कहा, ' वैक्सीनेशन के प्रति लोगों के बीच जागरुकता लाने के क्रम में हमने राज्यों से अपनी रचनात्मक कौशल के जरिए कदम उठाने को प्रोत्साहित किया है ताकि जल्द से जल्द देश वापस सामान्य हालात में हो जाए।'
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ( President Biden) द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य के अनुसार 4 जुलाई तक 160 मिलियन अमेरिकियों का वैक्सीनेशन हो जाना है और कम से कम 70 फीसद लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिल जानी चाहिए। अब तक 40 फीसद अमेरिकियों का कोरोना वैक्सीनेशन हो चुका है और 50 फीसद से अधिक जनसंख्या को एक खुराक दी जा चुकी है। यह आंकड़ा अमेरिकी CDC की ओर से जारी किया गया है।