Google Pay ने प्राइवेसी पर दिया स्पष्टीकरण, थर्ड पार्टी के साथ लेनदेन के आंकड़ों को साझा नहीं करता गूगल पे

Google Pay पर होने वाले ट्रांजेक्शन का डाटा नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की पूर्व अनुमति के आधार पर ही थर्ड पार्टी के साथ शेयर किया जाता है।

Google Pay ने  प्राइवेसी पर दिया स्पष्टीकरण, थर्ड पार्टी के साथ लेनदेन के आंकड़ों को साझा नहीं  करता गूगल पे

गूगल ने शुक्रवार को कहा कि गूगल पे (Google Pay) पेमेंट्स फ्लो के बाहर किसी भी थर्ड पार्टी के साथ ग्राहकों का ट्रांजैक्शन डेटा शेयर नहीं करता है. गूगल से यह सफाई उन रिपोर्ट्स के बाद आई है जिनमें कहा गया था कि कंपनी ने दिल्ली हाई कोर्ट में बताया कि उसे थर्ड पार्टी के साथ ग्राहकों के ट्रांजैक्शन डेटा को शेयर करने की इजाजत है जिसके लिए पहले NPCI और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (PSP) बैंकों की इजाजत चाहिए होती है.

गूगल ने शुक्रवार को हाई कोर्ट को बताया कि Google Pay पर होने वाले ट्रांजेक्शन का डाटा नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की पूर्व अनुमति के आधार पर ही थर्ड पार्टी के साथ शेयर किया जाता है। गूगल पे (Google Pay) पेमेंट्स फ्लो के बाहर किसी भी थर्ड पार्टी के साथ ग्राहकों का ट्रांजैक्शन डेटा शेयर नहीं करता है. गूगल से यह सफाई उन रिपोर्ट्स के बाद आई है जिनमें कहा गया था कि कंपनी ने दिल्ली हाई कोर्ट में बताया कि उसे थर्ड पार्टी के साथ ग्राहकों के ट्रांजैक्शन डेटा को शेयर करने की इजाजत है 


अधिवक्ता अभिषेक शर्मा  ने एक याचिका दायर कर मांग की थी कि गूगल को निर्देश दिया जाए कि वह किसी अन्य पक्ष को यूपीआइ डाटा साझा न करे। याचिका में आरोप लगाया गया कि कंपनी संवेदनशील व्यक्तिगत डाटा को स्टोर और तीसरे पक्ष के साथ साझा कर रही है। हालांकि, गूगल ने स्पष्ट कर दिया है कि गूगल सिर्फ कस्टमर के नाम, ईमेल जैसी साधारण जानकारी ही स्टोर करता है। ग्राहकों की संवेदनशील जानकारियां जैसे कार्ड नंबर, पिन आदि ग्राहक के बैंक के सर्वर पर ही संरक्षित होती हैं उनसे गूगल का कोई संबंध नहीं है।

गूगल के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि यह साफ किया जाता है कि गूगल द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष फाइल किए गए एफिडेविट के आधार पर जो प्रेस रिपोर्ट्स आई हैं, वे पूरे तथ्यों को उजागर नहीं करती हैं. प्रवक्ता ने कहा कि गूगल पे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपरीसीआई) द्वारा जारी एकीकृत भुगतान UPI (यूपीआई) प्रक्रियागत दिशानिर्देशों तथा अन्य कानूनों का पूरी तरह अनुपालन करती है। प्रवक्ता ने कहा, ''हम भुगतान प्रवाह के बाहर ग्राहकों के लेनदेन से संबंधित आंकड़े किसी तीसरे पक्ष से साझा नहीं करते हैं। 


शर्मा ने अपनी दलील में, Google से UPI इकोसिस्टम के तहत अपने ऐप पर डाटा स्टोर न करने का एक उपक्रम देने और इसके होल्डिंग या मूल कंपनी सहित किसी भी तीसरे पक्ष के साथ इसे साझा नहीं करने के लिए एक निर्देश देने की भी मांग की है।