अमेरिका से कोरोना वैक्सीन पर Good News, अमेरिका में अगले महीने इस तारीख से टीका लगना हो सकता है शुरू

व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया है कि अमेरिका में 11 या 12 दिसंबर से कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो सकता है।

अमेरिका से कोरोना वैक्सीन पर Good News, अमेरिका में अगले महीने इस तारीख से टीका लगना हो सकता है शुरू

कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में भयावह तरीके से बढ़ रहा है। वहीं इस महामारी ने अमेरिका में तो कहर ही मचा दिया है। ऐसे में एकमात्र उम्मीद की किरण कोरोना वैक्सीन है। रविवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर अमेरिका से बड़ी खुशखबरी सामने आई है। व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया है कि अमेरिका में 11 या 12 दिसंबर से कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो सकता है।


शुक्रवार को अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर (pfizer vaccine) और जर्मनी की उसकी साझेदार बायोएनटेक ने अपने कोविड-19 टीके (Covid vaccine) के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति लेने के लिए अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) में आवेदन किया था. FDA की टीके से संबंधित पराaमर्श समिति की 10 दिसंबर को बैठक होनी है. अमेरिका में कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम के प्रमुख मोनसेफ स्लाउ ने कहा कि हमारी योजना है कि अनुमति मिलने के 24 घंटे के अंदर टीकों को टीकाकरण कार्यक्रम स्थलों तक पहुंचाया जाए. तो मुझे उम्मीद है कि मंजूरी मिलने के बाद 11 या 12 दिसंबर से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.

अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर (pfizer vaccine) ने जर्मनी की बायोएनटेक के साथ मिलकर यह वैक्सीन बनाई है. फाइजर दुनिया की उन पहली दवा कंपिनयों में शामिल है, जिन्होंने फेज 3 ट्रायल के अंतरिम नतीजे जारी किए हैं. फाइजर ने दावा किया है कि उसकी कोरोना वैक्सीन 95 प्रतिशत तक असरदार पाई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में फाइजर 20 डॉलर में वैक्सीन की एक डोज दे रही है. यानी करीब डेढ़ हजार रुपये.


बता दें कि अमेरिका कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। अमेरिका में अब तक 1.25 करोड़ से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 2.62 लाख लोगों ने अपनी जान गंवाई है. अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 74.52 लाख होग ठीक हो चुके हैं, लेकिन अभी भी 48.73 लाख एक्टिव केस मौजूद है.