Gold Price Today: सोना आज 242 रुपये महंगा हुआ, चांदी के भाव में आया 543 रुपये का उछाल

राष्ट्रीय राजधानी में सोना सोमवार को 242 रुपये की तेजी के साथ 47,242 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 47 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी

Gold Price Today: सोना आज 242 रुपये महंगा हुआ, चांदी के भाव में आया 543 रुपये का उछाल

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का दौर जारी है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (Gold Price Today) 242 रुपये महंगा हो गया. राष्ट्रीय राजधानी में सोना सोमवार को 242 रुपये की तेजी के साथ 47,242 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 47 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.


वहीं, सोने के दाम में इजाफा होने के साथ-साथ चांदी की कीमत (Silver Price Today) में भी सोमवार को 543 रुपये की तेजी आई. इसके बाद  दिल्ली में चांदी 62,248 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. चांदी पिछले कारोबारी सत्र में 61,705 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.


गौरतलब है कि इस साल में आखिरी बार मोदी सरकार सस्ते में सोना खरीदने का आखिरी मौका दे रही है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds) की इस साल की आखिरी सीरिज आज 29 नवंबर से खुल गई है और ये पांच दिनों तक चलेगी. इस बार एक ग्राम सोने की कीमत 4,791 रुपये तय की गई है. ऑनलाइन पेमेंट करने पर 50 रुपये की छूट भी मिलेगी.