लड़की ने बॉयफ्रेंड को दी थी किडनी, लड़के ने 7 महीने बाद ही कर लिया ब्रेकअप
मगर वह इस बात से खुश थीं कि इस सर्जरी से उसके बॉयफ्रेंड की लाइफ बेहतर हो जाएगी.
कैलिफोर्निया की रहने वाली टिकटॉकर कॉलीन ली को आज भी याद है, जब वो अपने बॉयफ्रेंड के दर्द को दूर करने के लिए ऑपरेशन थिएटर में लेटी थीं. वो इससे पहले ऐसी बड़ी सर्जरी से नहीं गुजरी थीं. शायद उन्होंने एक बार दांत निकवाया था, तब एक छोटी-सी सर्जरी हुई थी. मगर वह इस बात से खुश थीं कि इस सर्जरी से उसके बॉयफ्रेंड की लाइफ बेहतर हो जाएगी. उस वक्त कॉलीन ली को क्या पता था कि जिसे अपनी किडनी डोनेट कर रही है, वो कुछ दिनों बाद उसके साथ बेवफाई करने वाला है. मगर कॉलीन अपने प्रेमी की धोखेबाजी से दुखी नहीं है, उसे तो बस इस बात की खुशी है कि उसने अपने प्यार के लिए कुछ किया है.
जब पहली बार दुनिया के सामने रखी अपनी बात
यह बात साल 2020 की है, जब कॉलीन ली ने अपनी कहानी टिकटॉक के माध्यम से पूरी दुनिया को बताई. कॉलीन ने बताया कि 2016 में उसने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को अपनी किडनी डोनेट की थी और कुछ महीनों बाद उसने धोखा दिया. कॉलीन आगे कहती हैं, ‘मैंने इस बारे में कभी नहीं सोचा था कि वो मुझे इस तरह धोखा देगा.’