Gurjar aandolan : गुर्जर आंदोलन को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, मानने को तैयार हुए मांगे

सुबह से उनका धरना जारी है। इस बीच सरकार ने 6 जिलों में आज आधी रात तक इंटरनेट बंद कर दिया है

Gurjar aandolan : गुर्जर आंदोलन को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, मानने को तैयार हुए मांगे

राजस्थान में मोस्ट बैकवर्ड क्लास में बैकलॉग की भर्तियों समेत अन्य मांगों के लिए गुर्जरों ने फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है। भरतपुर के बयाना में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला गुट के लोग पीलूपुरा के पास रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए। सुबह से उनका धरना जारी है। इस बीच सरकार ने 6 जिलों में आज आधी रात तक इंटरनेट बंद कर दिया है। इस बीच राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। गलहोत सरकार के मंत्री का कहना है कि गुर्जरों की सभी मांगें मान ली गई हैं, इसलिए वो जल्द से जल्द आंदोलन खत्म कर दें।

जानिए क्या है मांगे

समझौता और मैनिफेस्टो में वादे के मुताबिक बैकलॉग की भर्तियां निकाली जाएं, भर्तियों में पूरा 5 प्रतिशत आरक्षण मिले, आरक्षण आंदोलन में मारे गए लोगों के परिजन को सरकारी नौकरी और मुआवजा मिले, आरक्षण विधेयक को नवीं अनुसूची में डाला जाए, MBC कोटे से भर्ती 1252 कर्मचारियों को रेगुलर पे-स्केल मिले, देवनारायण योजना में विकास योजनाओं के लिए बजट दिया जाए।