राजस्थान की गहलोत सरकार ने किया एक बड़ा ऐलान, 7 सितंबर से खुलेंगे धार्मिक स्थलों के कपाट
कोराना के कारण बंद किए गए मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च और मठ सहित सभी धार्मिक स्थल कुछ विशेष शर्तों के साथ आगामी 7 सितंबर से आम लोगों के लिए खुल जाएंगे।
कोरोना संकट के बीच राजस्थान की गहलोत सरकार ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। कोराना के कारण बंद किए गए मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च और मठ सहित सभी धार्मिक स्थल कुछ विशेष शर्तों के साथ आगामी 7 सितंबर से आम लोगों के लिए खुल जाएंगे।
कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह अहम फैसला लिया। सभी धार्मिक स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा। हर जिले के कलेक्टर और एसपी बड़े धार्मिक स्थलों में जाकर निगरानी करेंगें।
सीएम गहलोत ने कहा कि भारत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रसाद, फूलमाला, अन्य पूजा सामग्री ले जाने और घण्टी बजाने पर प्रतिबंध होगा। धार्मिक स्थलों (Rajasthan Religious Places) पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने सहित कोरोना से बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपायों का पालन करना अनिवार्य होगा।
अनलॉक 4 की ओर बढ़ रही सरकार
समय-समय पर इन धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज करना होगा। संबधित जिला कलेक्टर और एसपी बड़े धार्मिक स्थलों पर जाकर वहां व्यवस्थाएं देखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि पर्याप्त सुरक्षा उपाय हों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही तरीके से किया जाए। गौरतलब है कि सितंबर के महीने से सरकार अनलॉक 4 की तरफ बढ़ रही है। इसके तहत स्कूल और कॉलेज खोले जाने की बात भी कही जा रही है। हालांकि सरकार ने अभी तक इस पर कोई आदेश नहीं दिया है।