गहलोत सरकार ने छीना सरपंचों का अधिकार, नाराज लोगों ने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से लगाई गुहार
से में गांवों की सरकार प्रदेश की सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकने की तैयारी में है
राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के ब्याज रहित पीडी खाते खोलकर संवैधानिक वित्तीय अधिकारों में की जा रही कटौती के निर्णय से सरपंच नाराज़ है। इस निर्णय के विरोध में सरपंच एकजुट होने लगे हैं और अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। ऐसे में गांवों की सरकार प्रदेश की सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकने की तैयारी में है। ब्याज रहित पीडी खाते खोलकर संवैधानिक वित्तीय अधिकारों में की जा रही कटौती को रोकने के लिए शाहपुरा के निकट NH 48 पर ढांणी गैसकान में निजी होटल में सरपंच संघ की बैठक का आयोजन किया गया।
मीटिंग में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ , सरपंच संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष भंवर लाल समेत जयपुर ग्रामीण के 8 विधानसभा क्षेत्र के सरपंच संघ के सदस्यों ने शिरकत की। इस दौरान सरपंच संघ के सदस्यों ने सांसद कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ को ज्ञापन भी सौंपा।