अगले साल से कृषि बजट अलग होगा पेश, गहलोत सरकार ने बजट में अन्नदाताओं के लिए की ये घोषणाएं

अगले साल से कृषि बजट अलग से पेश करने की घोषणा की है. उन्होंंने गौशालाओं को आर्थिक संबल देने की घोषणा की है.

अगले साल से कृषि बजट अलग होगा पेश, गहलोत सरकार ने बजट में अन्नदाताओं के लिए की ये  घोषणाएं

अशोक गहलोत ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा में तीसरा बजट पेश किया. यह बजट भाषण अब तक का सबसे लम्बा बजट भाषण था. बजट में अन्नदाताओं को लेकर जमकर घोषणाएं की गई. गहलोत सरकार ने हेल्थ सेक्टर के बाद सबसे ज्यादा ध्यान कृषि क्षेत्र (Krishi BUDGET) में दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों में भारत की आत्मा बसती है और अगले साल से कृषि बजट अलग से पेश करने की घोषणा की है. उन्होंंने गौशालाओं को आर्थिक संबल देने की घोषणा की है. उन्होंंने कहा कि कोविड के लिए एक विशेष पैकेज का ऐलान किया है. बजट भाषण के शुरुआत में सीएम गहलोत ने कोरोना काल की चुनौतियों का जिक्र कर किया. उन्होंने कहा कि कोरोना कम जरूर हुआ है लेकिन अभी खत्म नहीं हुआ है. 

केंद्र में पूर्व की UPA सरकार के दौरान भी इस तरह का सुझाव आया था कि किसानों के लिए अलग से कृषि  बजट पेश किया जाएगा लेकिन बाद में केंद्र में NDA की सरकार बनी और अलग अलग बजट पेश करने की प्रथा को समाप्त किया गया। पहले रेलवे के लिए अलग से बजट पेश होता था लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार ने अलग रेल बजट पेश किए जाने की प्रथा को समाप्त करते हुए अब सीधे एक आम बजट पेश किया जाता है। 

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में बैठे कई किसान भी सरकार से अलग कृषि बजट की मांग कर रहे हैं। पहली फरवरी को जब आम बजट पेश हुआ था तो उस समय भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र से मांग की थी कि किसानों और कृषि के लिए सरकार अलग से बजट पेश किया करे। राकेश टिकैत ने उस समय किसानों के लिए कृषि ऋण को माफ करने की मांग भी की थी। उन्होंने कहा था कि किसान पिछले दो महीनों से कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कृषि क्षेत्र के लिए एक अलग बजट होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को मुफ्त बिजली देने की योजना भी सरकार को लानी चाहिए। 

अपने बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेरोजगारी भत्ता 1000 रुपये बढ़ाये जाने की घोषणा की और बताया कि मुख्यमंत्री युवा संबल योजना से करीब 2 लाख युवा लाभान्वित होंगे। अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए राजीव गांधी युवा कोर का गठन होगा और इसके जरिए 2500 राजीव गांधी युवा मित्रों का चयन होगा। 


अहम घोषणाएं


-किसानों के मुद्दे पर भी सीएम गहलोत ने चला बड़ा मास्टर स्ट्रोक
-किसानों के लिए अब होगा अलग से पेश होगा कृषि बजट
-अगले वित्तीय वर्ष से पेश करेंगे कृषि का अलग से बजट
-पाली जालौर बाड़मेर सवाई माधोपुर बीकानेर और करौली में 200 करोड रुपए की लागत से बनेंगे फूड पार्क
-जोधपुर के मथानिया में 100 करोड़ की लागत से होगी फूड पार्क की स्थापना
-नई कृषि विद्युत वितरण नीति बनाने का ऐलान
-3 लाख किसानों को फ्री बायो फर्टिलाइजर और बायो एजेंट दिए जाएंगे
-इसमें मछली और पशु पालक भी होंगे शामिल
-नावां और जोबनेर में पशु चिकित्सालय कॉलेज खुलेंगे
-कई पशु चिकित्सालय क्रमोन्नत करने का ऐलान
-गौशालाओं को आर्थिक संबल देने की घोषणा
-नंदी शालाओं को किया जाएगा आर्थिक रूप से मजबूत पशुपालक प्रोत्साहन -कार्यक्रमों की होगी शुरुआत
-100000 किसानों के लिए स्पिंकलर और मिनी स्प्रिंकलर दिए जाएंगे