ज्यादा शराब देने से मना करने पर दोस्तों ने की दूल्हे की हत्या
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है जिसमे दूल्हे के दोस्तों ने ही दूल्हे को चाकू मारकर हत्या कर दी.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है जिसमे दूल्हे के दोस्तों ने ही दूल्हे को चाकू मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दूल्हे ने शादी के बाद के सेलिब्रेशन में दोस्तों को ज्यादा शराब देने से मना कर दिया था.
घटना मंगलवार को पालीमुकीमपुर गांव की है जहां 28 वर्षीय बबलू अपनी शादी के बाद दोस्तों से मिलने गया. उसके दोस्त पहले से ही नशे में थे और उन्होंने उनसे और अधिक शराब मांगी. तब बबलू ने शराब की व्यवस्था करने में असमर्थता जताई. इसके बाद बहस हुई और दोस्तों में से एक ने गुस्से में उसे चाकू मार दिया.
पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। मुख्य आरोपी राम खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य 5 आरोपी फरार हैं जिसे गिरफ्तार करने में पुलिस लगी है.