पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी आज फिर से बीजेपी में हुए शामिल, कांग्रेस को एक और झटका

26 महीने के बाद वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी की भाजपा में घर वापसी हो गई है.

पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी आज फिर से बीजेपी में हुए शामिल, कांग्रेस को एक और झटका

राजस्थान की वसंधुरा सरकार में मंत्री रहे भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी की आज घर वापसी हो गई। भाजपा मुख्यालय पर दोपहर 12 बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। घनश्याम तिवाड़ी का 19 दिसंबर को जन्मदिन है। ऐसे में भाजपा में उनकी वापसी को उनके लिए एक गिफ्ट के तौर पर देखा जा रहा है। 26 महीने के बाद वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी की भाजपा में घर वापसी हो गई है.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से झगड़े की वजह से घनश्याम तिवाड़ी कांग्रेस में शामिल हो गए थे. राजे के विरोध के चलते ही उन्होंने न केवल भाजपा का दामन छोड़ा बल्कि अपनी नई पार्टी भारतवाहिनी बनाई थी। इसी पार्टी से उन्होंने साल 2018 में सांगानेर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वे अपनी जमानत तक नहीं बचा सके थे। 


वसुंधरा राजे के विरोध की वजह से घनश्याम तिवाड़ी की वापसी नहीं हो पा रही थी मगर अब माना जा रहा है कि वसुंधरा विरोधी खेमा राजस्थान की राजनीति में मज़बूत हो गया है और घनश्याम तिवाड़ी की वापसी हो रही है.