गुजरात और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह का निधन, कोरोना काल में अमेरिका से लौटे बेटे को एयरपोर्ट से वापस कर चर्चा में आए थे
85 साल के जस्टिस अंशुमान सिंह दो राज्यों के गवर्नर रहने के साथ ही लंबे अरसे तक हाईकोर्ट में जज और राजस्थान हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस भी रहे.
गुजरात और राजस्थान के गवर्नर रहे जस्टिस अंशुमान सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने सोमवार सुबह लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में अंतिम सांस ली. 85 साल के जस्टिस अंशुमान सिंह दो राज्यों के गवर्नर रहने के साथ ही लंबे अरसे तक हाईकोर्ट में जज और राजस्थान हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस भी रहे. पिछले महीने वह कोरोना की चपेट में आ गए थे. कोविड की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ और वह लगातार अस्पताल में ही भर्ती रहे. उनका अंतिम संस्कार प्रयागराज के रसूलाबाद घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
पूर्व राज्यपाल के निधन (Anshuman Singh passed away) पर प्रदेश में आज एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया. सरकारी कार्यालयों में सोमवार को 1 दिन का राजकीय अवकाश घोषित कर दिया गया है. इस दौरान सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को कार्यालय खुलने के बाद इसके आधिकारिक आदेश जारी किये हैं. सभी जिला कलक्टर्स को आदेश भेज दिये गये.
हालांकि उस समय तक कर्मचारी कार्यलयों में आ गये थे. लेकिन अवकाश की घोषणा के बाद सभी सरकारी कार्यालय बंद हो गये. राजकीय शोक के चलते अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समेत आज होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. अंशुमान सिंह 16 जनवरी 1999 से 14 मई 2003 तक राजस्थान के राज्यपाल रहे. अंशुमान सिंह राजस्थान के 19वें राज्यपाल रहे थे. सिंह को कार्यवाहक राज्यपाल नवरंगलाल टिबरेवाल के स्थान पर राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया था.
जस्टिस अंशुमान सिंह का जन्म साल 1935 में प्रयागराज के शंकरगढ़ इलाके के एक छोटे से गांव में हुआ था. कानून की डिग्री लेने के बाद उन्होंने प्रयागराज की जिला कचहरी से अपनी वकालत शुरू की थी. कुछ ही सालों में वह हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने लगे थे. तकरीबन 28 सालों तक वकालत करने के बाद वह इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज नियुक्त हुए थे. बाद में उनका तबादला जयपुर हाईकोर्ट के लिए हो गया था. राजस्थान में वह कुछ दिनों तक एक्टिंग चीफ जस्टिस भी रहे.
साल 1994 से 1997 तक अंशुमाान सिंह को राजस्थान राज्य विधि सेवा अधिकरण का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 17 अप्रैल 1998 को गुजरात का राज्यपाल नियुक्त किया गया। इस पद पर वे 13 मई 2003 तक आसीन रहे। अंशुमान सिंह 16 जनवरी 1999 से 14 मई 2003 तक राजस्थान के भी राज्यपाल रहे। वे राजस्थान के 19वें राज्यपाल थे। सिंह को कार्यवाहक राज्यपाल नवरंगलाल टिबरेवाल के स्थान पर राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया था।