पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, किसान आंदोलन का किया समर्थन

सचिन पायलट  ने कहा कि आज देश का किसान सड़कों पर है, और किसान बिल को लेकर हंगामा कर रहे  हें राजनीतिक दल, किसान संगठन, लोग मुखर होकर बोल रहे हैं,

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, किसान आंदोलन  का किया  समर्थन

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस के स्पीक अप फॉर फार्मर्स अभियान पर बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अलोकतांत्रिक ढंग से हमारी संसदीय मर्यादाओं को ताक में रखकर  तीन काले कानून पारित किए हैं, जो खेती और किसान पर सीधा हमला हे.कांग्रेस पार्टी इस हमले के खिलाफ है. मंडी व्यवस्था और MSP की कानूनी गारंटी किसान का अधिकार है और हम किसान के साथ  ह्म्नेषा खड़े हैं.

सचिन पायलट  ने कहा कि आज देश का किसान सड़कों पर है, और किसान बिल को लेकर हंगामा कर रहे  हें राजनीतिक दल, किसान संगठन, लोग मुखर होकर बोल रहे हैं, केन्द्र सरकार ने किसानों के साथ धोका किया है. जिस तरह विधेयक बनाए गए और पारित किए गए उससे एक बड़ा सवाल उठता है. किसानों की आमदनी दुगनी करने का जो वादा सरकार की तरफ से किया गया था. उससे तो बीजेपी पीछे हट गई. एमएसपी ()ख़त्म करने, मंडी ख़त्म करने से कहां से किसान की आमदनी बढ़ेगी और दुगुनी होगी. आज देश का किसान बिल को लेकर सडको पर हें.मुझे लगता है ये जल्दबाजी में उठाया गया कदम है.


 सचिन पायलट ने कहा राज्य सरकारों से सलाह नहीं ली गई. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने उन किसानों के खेत खलियान पर चंद पूँजीपतिओं के कब्जे कि साजिश को अंजाम दिया है. बीजेपी ने किसान विरोधी बिल  ला कर किसानों के भविष्य को चौपट किया. हम अन्नदाता की हर लड़ाई में साथ है. और हम किसानो के साथ खड़े रहेंगे.