पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने CM गहलोत को लिखा पत्र, सड़क हादसे मारे गए शख्स की सहायता की गुहार

वसुंधरा राजे  ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर माडाराम देवासी की पारिवारिक स्थिति का हाल बताया है. राजे ने अपने पत्र में लिखा है कि माडाराम के परिवार की आजीविका केवल पशुपालन पर ही निर्भर है।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने CM गहलोत को लिखा पत्र, सड़क हादसे मारे गए शख्स की सहायता की गुहार

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए युवक माडाराम देवासी की जयपुर में कार दुर्घटना में हुई मौत के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है  पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखकर पीड़ित परिवार को को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है. 


वसुंधरा राजे  ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर माडाराम देवासी की पारिवारिक स्थिति का हाल बताया है. राजे ने अपने पत्र में लिखा है कि माडाराम के परिवार की आजीविका केवल पशुपालन पर ही निर्भर है। परिवार की दयनीय हालात होने के बावजूद बड़े भाइयों ने जमीन बेचकर उसे पढ़ाया जबकि मां ने उसकी कोचिंग के लिए अपने गहने तक गिरवी रख दिए. इस दुखद हादसे ने उन सभी के सपनों पर पानी फेर दिया. इस हृदय विदायक घटना ने परिवार की खुशियों के साथ-साथ उनकी उम्मीदें भी छीन लीं. यदि परिवार की मदद की गई तो पीड़ित परिवार को संबल मिलेगा।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रदेश में सड़क सुरक्षा के प्रति सघन जनजागृति अभियान चलाने का भी सुझाव दिया है. आपको बता दें कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने पाली से जयपुर आए माडाराम की मौत 6 नवंबर को सोडाला एलिवेटेड रोड पर हुए हादसे में हो गई थी. हादसा इतना भयानक था कि ऑडी कार की टक्कर से उछलकर माडाराम एक मकान की छत पर जा गिरा था. इस भीषण हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. गौरतलब है कि यह तेज रफ्तार कार नेहा सोनी नाम की एक महिला चला रही थी. इस हादसे के बाद दो दिनों तक परिजनों ने माडाराम का शव नहीं लिया था. बाद में लोगों के समझाने पर रविवार को परिजन शव लेकर अपने गांव गए थे.