जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बनेंगे पांच ‘रनवे’ , होगा देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा

जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में बनने वाले रनवे की संख्या के अटकलों पर रोक लग गई है. राज्य सरकार के प्रवक्ता के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देश की सबसे बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में से एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे पर कुल पांच रनवे होंगे.

जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बनेंगे पांच ‘रनवे’ , होगा देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा

जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में बनने वाले रनवे की संख्या के अटकलों पर रोक लग गई है. राज्य सरकार के प्रवक्ता के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देश की सबसे बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में से एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे पर कुल पांच रनवे होंगे.

उन्होंने कहा कि जेवर हवाई अड्डे के लिए गठित परियोजना निगरानी कार्यान्वयन समिति की मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को लखनऊ में बैठक हुई. बैठक में जेवर हवाई अड्डे पर ‘रनवे’ की संख्या को दो से बढ़ाकर चार या छह किये जाने के सम्बन्ध में तकनीकी विशेषज्ञों की रीसर्च रिपोर्ट पेश की गई. नोएडा एयरपोर्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंहऔर कंसलटेंट संस्था पीडब्ल्यूसी ने मुख्य सचिव के सामने पेश प्रस्तुतीकरण में कुल पांच ‘रनवे’ बनाने की गुंजाइश बतायी.

उन्होंने बताया कि पहले चरण में तीसरे ‘रनवे’ के लिए 1365 हेक्टयर जमीन का अधिग्रहण होगा. वहीं पहले चरण के दो ‘रनवे’ के लिए 1334 हेक्टयर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है. दूसरे चरण में तीन ‘रनवे’ के लिये कुल 3418 हेक्टयर और भूमि की जरूरत होगी.

बता दें कि, पांच रनवे के साथ ही यह देश में सबसे बड़ा हवाई अड्डा बन जाएगा. वहीं उम्मीद की जा रही है कि इस परियोजना पर काम कर रहे ज़्यूरिख एजी 6 दिसंबर को जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण के मास्टर प्लान और डिज़ाइन को पेश करेंगे.