Twitter के पूर्व अधिकारी धर्मेंद्र चतुर समेत पांच को दोबारा नोटिस, आरोपियों को एक हफ्ते के अंदर होना होगा हाजिर

गाजियाबाद पुलिस ने मामले में पहली बाहर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद और एक मीडिया संस्थान के मालिक को भी नोटिस जारी किया है

Twitter के पूर्व अधिकारी धर्मेंद्र चतुर समेत पांच को दोबारा नोटिस, आरोपियों को एक हफ्ते के अंदर होना होगा हाजिर

लोनी जिले में मुस्लिम बुजुर्ग से मारपीट के वायरल वीडियो मामले में ट्विटर इंडिया के पूर्व स्थानीय शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर समेत पांच लोगों को नोटिस जारी किया गया है। धर्मेंद्र चतुर का नाम ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी  द्वारा लिया गया है। गाजियाबाद पुलिस ने मामले में पहली बाहर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद और एक मीडिया संस्थान के मालिक को भी नोटिस जारी किया है। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत दोबारा नोटिस जारी किया है। इसमें आरोपियों को एक हफ्ते के अंदर हाजिर होकर जवाब देने के लिए कहा गया है।

इससे पहले पुलिस ने ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेश्वरी को गाजियाबाद पुलिस ने एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति पर हमले की जांच के सिलसिले में तलब किया था, लेकिन वह उसके सामने पेश नहीं हुए। वहीं कर्नाटक उच्च न्यायालय ने गाजियाबाद पुलिस को माहेश्वरी के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू करने से रोक दिया। न्यायमूर्ति जी नरेंद्र की एकल पीठ ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि पुलिस डिजिटल तरीके से माहेश्वरी से पूछताछ कर सकती है।

पीठ ने कहा था, 'अगर पुलिस याचिकाकर्ता (मनीष माहेश्वरी) से पूछताछ करना चाहती है, तो वे डिजिटल तरीके से ऐसा कर सकते हैं।' ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक बेंगलुरु में रहते हैं और गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें 21 जून को नोटिस जारी किया था और मामले में अपना बयान दर्ज करने के लिए बृहस्पतिवार सुबह 10.30 बजे लोनी बॉर्डर थाने में रिपोर्ट करने के लिए कहा था।