राजस्थान में लगी (first) ऑनलाइन लोक अदालत, किया 33 हजार केसों का निपटारा

कोरोना के चलते प्रदेश में देश कि पहली ऑनलाइन लोक अदालत (Lok Adalat) आयोजित की गई

राजस्थान में लगी (first) ऑनलाइन लोक अदालत,  किया 33 हजार केसों का निपटारा

देश की पहली ऑनलाइन राज्य स्तरीय लोक अदालत (Lok Adalat) में जस्टिस संगीत राज लोढ़ा के निर्देश पर लंबित केसों सहित 33,476 मुकदमे राजीनामे से निपट गए. प्रदेश के अधीनस्थ न्यायालयों में ऑनलाइन लोक अदालत के लिए कुल 350 बेंचों का गठन किया गया.

350 बेंचों ने दीवानी, राजस्व, श्रम, मोटर वाहन दुर्घटना दावा, पारिवारिक मामले, बैंक, बीमा, कम्पनी और रोडवेज आदि से संबंधित प्रकरणों का कम्प्यूटर व इन्टरनेट सुविधा का उपयोग कर राजीनामा के जरिये निस्तारित किए जाने का प्रयास किया.

राल्सा के सदस्य सचिव बजेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए लोगों को शीघ्र और सुलभ तरीके से न्याय दिलाने का राल्सा द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन विधिक सेवा कार्यक्रमों की क्रियान्विति के तहत ही किया जाता है.

इस मौके पर राजस्थान हाईकोर्ट केे सीजे इन्द्रजीत महान्ति ने कहा कि लोक अदालत को सफल बनाने में सभी का योगदान है. रालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस संगीत राज लोढ़ा ने कहा कि बाड़मेर, जैसलमेर, धौलपुर जैसे इलाके जहां पर नेटवर्क मिलना बड़ी समस्या है वहां पर भी लोक अदालत का आयोजन सफलता पूर्वक हुआ है.