पहले राजस्थान अब UP में पुजारी को बनाया निशाना, जमीन विवाद में मारी गोली

हमले के पीछे मंदिर की जमीन का विवाद बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि मंदिर की बेशकीमती जमीन पर भू माफियाओं की नजर है.   

पहले राजस्थान अब UP में पुजारी को बनाया निशाना, जमीन विवाद में मारी गोली

राजस्थान के बाद अब उत्तर प्रदेश में मंदिर के पुजारी  को गोली मारने का मामला सामने आया है.यूपी के गोंडा जिले में बदमाशों ने मंदिर के पुजारी को गोली मारी. राम जानकी मंदिर के महंत को सोते समय हमलावरों ने निशाना बनाया. डॉक्टरों ने घायल स्थिति में उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है। यह घटना इटियाथोक थाना अंतर्गत तिर्रे मनोरमा की है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की सूचना मिलते ही आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. इस हमले के पीछे मंदिर की जमीन का विवाद बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि मंदिर की बेशकीमती जमीन पर भू माफियाओं की नजर है.   


इससे पहले करौली में पुजारी को जिंदा जला दिया गया था जबकि बागपत में नदी में साधु की लाश मिलने का मामला सामने आया था। बता दें कि पुजारी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि वारदात को जमीन के विवाद में अंजाम दिया गया। मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हैI

तिर्रे मनोरमा मंदिर की 100 बीघा जमीन है,जिसकी कीमत करोड़ों में है. जिस पर दबंगों की नजर है जिसे लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मंदिर में महंत सीताराम दास व छोटे बाबा उर्फ सम्राट दास पूजा पाठ करते हैं। शनिवार रात दबंगों ने छोटे बाबा के सीने में बंदूक सटाकर गोली मार दी। वारदात से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडेय ने रात तीन बजे ही घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस फोर्स तैनात कर दी। महंत सम्राट दास ने 4 ऐसे लोंगों पर हमले का शक जताया है, जिनसे उनकी ज़मीनी विवाद की वजह से रंजिश चल रही है.