सीमा विवाद के बीच LAC पर फायरिंग, बौखलाए चीन ने भारतीय सेना पर LAC पार करने का लगाया आरोप
युद्ध के लिए लगातार उकसावे की हरकत रहा है ड्रैगन, 4 दशकों में पहली बार एलएसी पर दोनों सेनाओं के बीच फायरिंग
चीन के सैनिकों की तैनाती बढ़ाने से दक्षिणी किनारे पर तनाव काफी बढ़ गया है। चीन की इस ताजा कार्रवाई का जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने भी अपनी तैनाती को बढ़ा दिया है।चीनी सेना के वेस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता ने भारतीय सेना पर उकसावे का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय सेना ने हमारे सैनिकों पर गोलीबारी की. इसके साथ ही कहा कि भारतीय सेना ने धमकी भी दी.
भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख सेक्टर (Eastern Ladakh) में एलएसी पर तनाव वाले स्थान पर दोनों सेनाओं के बीच फायरिंग की घटना की खबर आ रही है। चीनी सेनाओं ने भारतीय इलाके में गोलीबारी की है जिसके जवाब में भारतीय सेना ने भी दनादन गोलियां बरसाई है। सैन्य सुत्रों के अनुसार फिलहाल एलएसी पर स्थिति सामान्य होने का दावा किया गया है। लेकिन चीनी आर्मी के प्रवक्ता ने अपने बयान में भारतीय सैन्कों पर उकसावे की कार्रवाई का आरोप लगाया है और चीनी सेना की गोलीबारी उसी की प्रतिक्रिया का नतीजा है। वहीं इस गोलीबारी को लेकर भारत की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। फिलहाल विवादित स्थल पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण है क्योंकि भारत-चीन के सैनिक अकसर हाथापाई और धक्का-मुक्की करके ही एक दूसरे के खिलाफ सैन्यबल का प्रदर्शन करते आये हैं। 4 दशकों बाद ये पहला मौका है जब एलएसी के पास से फायरिंग की सूचना आई है। वहीं दूसरी तरफ चीन सरकार के आधिकारिक समाचार एजेंसी ग्लोबल टाइम्स ने भारत पर आरोप लगाया है कि भारतीय सैनिकों ने एक फिर से पैंगोंग झील के पास एलएसी को पार कर चीनी इलाके में घुसपैठ की है।
एलएसी पर चीन और भारत के बीच पैदा हुआ तनाव फिलहाल जारी रहने की उम्मीद है। दोनों देशों के बीच 7 दौर की बातचीत फेल हो चुकी है। चीन दोहरी चाल चल रहा है। एक ओर उसने बातचीत को जारी रखा व दूसरी ओर लद्दाख (Eastern Ladakh) में कई इलाकों में अपने सैनिकों, तोपखानों, टैंकों की जबरदस्त बढ़ोतरी कर ये संकेत दिया कि मिसाइलों आदि की संख्या में वह निकट भविष्य में पीछे हटने वाला नहीं है। यही नहीं अब तो उसके सैनिक लद्दाख में लाइव युद्धाभ्यास को आरंभ कर भारतीय सैनिकों को डराने की कोशिश में हैं।
चीन के इस आरोप के बाद अभी भारतीय सेना की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
हालांकि न्यूज एजेंसी ANI ने भी सूत्रों के हवाले से कहा है कि पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गोलीबारी हुई है. ये घटना वहां घटित हुई है जहां पर भारत और चीन के बीच पिछले तीन महीने से तनातनी की स्थिति है.
सैन्य अधिकारियों के अनुसार, चीन अब भारत से लगती सीमा पर युद्धाभ्यास कर रहा है। चीन ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब भारतीय सैनिकों ने ड्रैगन को जोरदार झटका देते हुए पैंगांग झील के दक्षिण किनारे पर स्थित ऊंचाई वाली चोटियों पर कब्जा कर लिया है।
China government-owned Global Times claims that Indian troops crossed the Line of Actual Control (LAC) near the south bank of Pangong Tso Lake on Monday. https://t.co/nz4sQ3OlsC
— ANI (@ANI) September 8, 2020
चीन के सरकारी टीवी चैनल सीजीटीएन के मुताबिक पश्चिमोत्तर चीन में चल रहे इस लाइव फायर ड्रिल में एक हजार सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। ये सैनिक 100 गाड़ियों से पहुंचे हैं। उन्हें चीन ने रेलवे लाइन के जरिए लद्दाख (Eastern Ladakh) सीमा के पास तक पहुंचाया है। इस लाइव फायर ड्रिल में चीन तोपों, टैंकों और मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहा है।
चीन के सैनिकों की तैनाती बढ़ाने से दक्षिणी किनारे पर तनाव काफी बढ़ गया है। चीन की इस ताजा कार्रवाई का जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने भी अपनी तैनाती को बढ़ा दिया है। दोनों पक्षों द्वारा हजारों सैनिकों, टैंकों, मिसाइलों और तोपों की तैनाती के बाद भयानक सर्दी में भी इसी इलाके में टिके रहने की तैयारियां जोरों पर हैं। इस ओर से सियाचिन में इस्तेमाल किए जाने वाले तम्बू गाड़े चुके हैं। सैनिकों के लिए करोड़ों रुपयों के वे परिधान खरीदे जा रहे हैं जो उन्हें शून्य ये 40 डिग्री नीचे के तापमान में सुरक्षित रख सकें। जम्मू से प्रतिदिन सैंकड़ों ट्रकों को खाद्य सामग्री के साथ लद्दाख (Eastern Ladakh) रवाना किया जा रहा है कि राजमार्ग के बंद होने से पहले स्टॉक जमा कर लिया जाए।