Big Breaking : गाजियाबाद स्टेशन पर लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस के लगेज बोगी में लगी आग, मचा हड़कंप

घटना की वजह से पिछले एक घंटे से अधिक समय से ट्रेन को गाजियाबाद स्टेशन पर रोक कर रखा गया है

Big Breaking : गाजियाबाद स्टेशन पर लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस के लगेज बोगी में लगी आग, मचा हड़कंप

दिल्ली से लखनऊ जा रही हाईप्रोफाइल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में आज सुबह आग लग गई। गाजियाबाद स्टेशन पर ट्रेन की लगेज बोगी में आग लगने से हड़कंप मच गया। ट्रेन में आग लगने की सूचना पर तत्काल दमकल विभाग को जानकारी दी गई। घटना की वजह से पिछले एक घंटे से अधिक समय से ट्रेन को गाजियाबाद स्टेशन पर रोक कर रखा गया है। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ट्रेन में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटा है। दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। अब ट्रेन की लगेज बोगी से सामान निकाला जा रहा है।

हाईप्रोफाइल शताब्दी एक्स्प्रेस ट्रेन की लगेज बोगी में आग क्यों लगी, इसका पता लगाया जा रहा है। इधर मौके पर मौजूद दमकल विभाग के कर्मियों ने बताया कि ट्रेन के पीछे रहने वाली लगेज सह जेनरेटर कार में आग लगी है। घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि एक हफ्ते के दौरान शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले दिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्स्प्रेस की एक बोगी में आग लगने की घटना सामने आई थी। बीते दिनों हरिद्वार के पास दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस की सी-5 बोगी में अचानक आग लग गई। हालांकि आग के कारण किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया था कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी थी।