Mumbai News: 60 मंजिला अपार्टमेंट में लगी आग, बचने के लिए 19वीं मंजिल से कूदा शख्स, मौत
आग 19वीं मंजिल पर लगी थी, मौके पर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी पहुंचीं। BMC ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को करी रोड स्थित अविघ्न पार्क अपार्टमेंट में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक आग दोपहर करीब 12 बजे लगी. आग से बचने के लिए एक व्यक्ति बहुमंजिला इमारत की 19वीं मंजिल से कूद गया, जिसकी मौत हो गई है।आग 19वीं मंजिल पर लगी थी। मौके पर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी पहुंचीं। BMC ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
मुंबई दमकल विभाग ने जानकारी दी है कि आग से बचने के लिए एक शख्स 19वीं मंजिल से कूद गया था, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटनास्थल पर पहुंचे बृह्नमुंबई महानगरपालिका के प्रमुख इकबाल सिंह चहल ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।उन्होंने जानकारी दी है कि आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल कूलिंग का काम जारी है।
घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही दमकल विभाग के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने की कोशिश की थी। 19वीं मंजिल पर लगी आग इमारत की अन्य मंजिलों पर भी फैल गई। खबर है कि मौके पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां पहुंच गई हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाला शख्स सिक्युरिटी गार्ड था। वहीं मेयर पेडनेकर भी मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए KEM अस्पताल में भर्ती कराया गया है।