वित्त मंत्री बोलीं- हमारी इकोनॉमी सही दिशा में, GDP के आंकड़े उत्साहजनक
वित्त मंत्री ने देश की जीडीपी (GDP Growth) को लेकर कहा कि उम्मीद है कि पिछले साल के मुताबिक, इस साल की जीडीपी संख्या उत्साहजनक होगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज CNN-News18 की साझेदारी में शनिवार को आयोजित एचटी लीडरशिप समिट में कहा कि कोविड -19 (Covid-19) दुनिया भर के लिए एक बड़ा संकट रहा, लेकिन इस महामारी (Corona Pandemic) ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को संगठित रूप देने का एक अवसर प्रदान किया है. वे एचटी लीडरशिप समिट में छोटे व्यवसायों के मुद्दों पर बात कर रहीं थीं.
वित्त मंत्री ने देश की जीडीपी (GDP Growth) को लेकर कहा कि उम्मीद है कि पिछले साल के मुताबिक, इस साल की जीडीपी संख्या उत्साहजनक होगी. उन्होंने कहा कि इस बार सकल घरेलू उत्पाद उत्साहजनक होगा और हम अभी भी दुनिया में तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था होंगे. एचटीएलएस के मंच पर कुछ डेटा भी दिखाया गया जिसमें यह बात सामने आई कि सितंबर में समाप्त तीन महीनों में भारत की जीडीपी में 8.4% की वृद्धि हुई है.
उन्होंने कहा कि यह विकास भारतीयों द्वारा दिखाए गए दृढ़ निश्चय और तप की कहानी है इसके लिए धन्यवाद. यह तभी संभव हो पाया है कि हम इसे सुधारने में निरंतरता लगे रहे और अब इसका परिणाम दिख रहा है.