6 दिन की बच्ची के पेट में मिला बच्चा, डॉक्टर ने दिखा रिपोर्ट तो उड़ गए सबके होश, जानिए कैसे हुआ ये
सोनोग्राफी के दौरान सामने आई इस रिपोर्ट के बाद परिजन भी परेशान हो गए थे, जिसे डाॅक्टरों ने नवजात बच्ची का आपरेशन करने की सलाह दी है
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां एक गांव में छह दिन पहले जन्मी बालिका के पेट में एक बच्चा होने की खबर ने हड़कंप मचा दिया। इस खबर ने डाॅक्टरों के होश उड़ दिए हैं। सोनोग्राफी के दौरान सामने आई इस रिपोर्ट के बाद परिजन भी परेशान हो गए थे, जिसे डाॅक्टरों ने नवजात बच्ची का आपरेशन करने की सलाह दी है।
जानकारी के अनुसार जिले के एक गांव में महिला ने छह दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया था। डिलीवरी होने के बाद जब डाॅक्टरों ने बच्ची के स्वास्थ्य की जांच-पड़ताल की तो छह दिन के नवजात शिशु को असामान्य पाया गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने परिजनों को सोनोग्राफी कराने की सलाह दी।
सोनोग्राफी रिपोर्ट के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि छह दिन के नवजात बच्ची के पेट में एक भ्रूण विकसित हो रहा था। सोनाेग्राफी करने वाले डाॅक्टर ने जब रिपोर्ट देखा तो उनके भी होश उड़ गए और उन्होंने इस बात की जानकारी नवजात के परिजनों को दी। बताया जाता है कि इस तरह का मामला लाखों नवजात शिशुओं में एकाध में ही पाया जाता है।
डॉक्टर ने दी आपरेशन की सलाह
परिजनो ने सोनाेग्राफी रिपोर्ट जब संबंधित डाॅक्टर को दिखाया। इस दौरान डाॅक्टर ने परिजनो को बताया कि नवजात शिशु का आपरेशन करना पड़ेगा, लेकिन नवजात शिशु का वजन चार किलो से कम है। जिसके कारण डाॅक्टर ने वर्तमान में आपरेशन करने से मना कर दिया है। डाॅक्टरों के अनुसार चार किलो वजन होने के बाद नवजात का आपरेशन कर उसके पेट से भ्रुण निकाला जा सकेगा।
विधि डायग्नोस्टिक में सोनाग्राफी
विधि डायग्नोस्टिक एवं रिसर्च सेंटर में बालिका की सोनोग्राफी करते समय डॉ. अमित मोदी (रेडियोलॉजिस्ट) उस समय हतप्रभ रह गए, जब उन्होंने जांच के दौरान पाया कि नवजात बच्ची के पेट में एक और भ्रुण मौजूद है। गत् 17 अक्टूबर 2019 को सोनोग्राफी जांच के लिए डॉ. अनिमेष गांधी गांधी नर्सिंग होम के माध्यम से छह दिन के बच्ची को विधि डायग्नोस्टिक एवं रिसर्च सेंटर में जांच के लिए महिला लेकर आई थी।
इस स्थिति को चिकित्सीय भाषा में भ्रुण के अंदर भ्रुण कहा जाता है| चिकित्सा साहित्य में इस स्थिति के भारत में अब तक इस तरह के लगभग 9-10 मामले और सम्पूर्ण विश्व में अब तक 200 मामले सामने आए हैं और यह 5 लाख जीवित जन्मे बच्चे में से एक में होता है। इस तरह का पहला मामला 18वीं शताब्दी में दर्ज किया गया था।