Fengshui Tips for Love Life:लव लाइफ में चल रही प्रॉब्लम का ऐसे करे समाधान, फेंगशुई के ये हैं नुस्खे

कई बार ऐसा होता है कि हमारी लव लाइफ अच्छी नहीं चलती है। चाहें हम कितनी भी कोशिश क्यों न करें स्थितियां ज्यों की त्यों ही रहती हैं।

Fengshui Tips for Love Life:लव लाइफ में चल रही प्रॉब्लम का ऐसे करे समाधान, फेंगशुई के ये हैं नुस्खे

फेंगशुई एक तरह से चीनी वास्तु शास्त्र हैं, जिसमें भारतीय वास्तु शास्त्र की तरह ही अच्छी एवं बुरी शक्तियों के होने की बात कही गई है। वास्तु शास्त्र की भांति ही फेंग शुई विज्ञान में नकारात्मक ऊर्जाओं को बाहर कर, सकारात्मक ऊर्जाओं को लाने की कोशिश की जाती है। अपना प्यार पाने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते, लोग प्यार पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं, रहे भी क्यों न प्यार आखिर सुखी जीवन की एक मूलभूत जरूरत जो है। प्यार के बिना जीवन नीरस, बेरंग हो जाता है। 


कई बार ऐसा होता है कि हमारी लव लाइफ अच्छी नहीं चलती है। चाहें हम कितनी भी कोशिश क्यों न करें स्थितियां ज्यों की त्यों ही रहती हैं। इससे रिश्तों में दरार आने की संभावना और भी बढ़ जाती है। इसका फेंगशूई से गहरा लेना-देना है। मान्यता है कि लव लाइफ के स्ट्रेस को खत्म करने के लिए फेंगशूई के कई तरह के उपाय (Fengshui Tips For Love) किए जाते हैं जिससे प्रेम संबंध और भी प्रगाढ़ हो सकते हैं। हालांकि, इनका कोई वैज्ञानिक आधार है। लेकिन लोगों की इन पर मान्यता है। 


अगर आपकी लव लाइफ में काफी उठापटक चल रही हो और तमाम कोशिशों के बावजूद भी स्थितियां सुधर न रही हो तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। यूं समझ लीजिए कि इस आर्टिकल में बताए गये उपायों से आपकी लव लाइफ का ये स्ट्रेस कम हो सकता है। तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में। 


जिस तरह वास्तुशास्त्र में लव लाइफ के बेटरमेंट के लिए उपाय बताये गए हैं। ठीक उसी तरह फेंगशुई में भी कुछ उपाय बताए गये हैं। इसके अनुसार फेंगशुई में एक ऐनिमल को काफी लकी माना गया है। कहते हैं कि इसकी मूर्ति, प्रतिमा और तस्वीरें रखने से लाभ ही लाभ होता है। ऐसा है एक ऐनिमल है ‘ऊंट। ऊंट की फोटो या प्रतिमा को घर में रखना चाहिए। इसे फेंगशूई (Fengshui Tips For Love) में काफी लकी माना गया है। यह एनिमल कठिन से कठिन परिस्थिति में भी काम करता रहता है। यही कारण है कि इसे शुभ माना जाता है। यह लव लाइफ में कई परेशानियों को सुधारने में मदद करता है।


फेंगशुई (Fengshui Tips For Love)के अनुसार, अगर लव लाइफ अच्छी न चल रही हो तो घर में ऊंट रखना चाहिए। साथ ही अपने पार्टनर को भी इसे गिफ्ट करें। हालांकि, ध्यान रखने वाली बात यह है कि जब भी इन्हें गिफ्ट करें तो जोड़े में ही करें यानी कि दो ऊंट या फिर ऊंट के जोड़ों वाली तस्वीर। इससे आपसी प्यार बढ़ता है।
हिंदू धर्म में जिस तरह से कुबेर को धन का देवता कहा जाता है। ठीक उसी तरह फेंगशूई (Fengshui Tips For Love) में ऊंट को माना जाता है। यह तरक्की का सूचक होता है। अगर ऊंट की मूर्ति या तस्वीर को दुकान में लगाया जाए तो इससे शुभता के दरवाजे खुल जाते हैं।


अगर घर में जोड़े वाले पक्षियों की तस्वीर लगाई जाए तो बेहतर होता है। अपने बेड को कभी भी खिड़की के सामने न लगाएं। ऐसा करने से रिश्तों में तनाव आ जाता है। अगर ऐसा संभव न हो तो अपने सिरहाने और खिड़की के बीच पर्दा लगा लें। इससे मैरिड लाइफ से नकारात्मकता दूर रहती है।


कई बार ऐसा होता है कि आपका पार्टनर आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार होता रहता है ऐसे में फेंगशूई (Fengshui Tips For Love) के अनुसार घर में ऊंट लगाना चाहिए। इससे इस तरह की समस्याओं से राहत मिल जाती है। इससे सेहत में धीरे-धीरे सुधार होता है।