बदमाशों को सताने लगा एनकाउंटर का डर, अपराधी ने खुद को किया पुलिस के सामने समर्पण, कहा- सरेंडर करने आया हूं, गोली मत मारो'

यहां पर एक अपराधी पैदल चलकर खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर करने पहुंच गया

बदमाशों को सताने लगा एनकाउंटर का डर, अपराधी ने खुद को किया पुलिस के सामने समर्पण, कहा- सरेंडर करने आया हूं, गोली मत मारो'

उत्तर प्रदेश में अपरादी खौफ में है। लगातार पुलिस द्वारा एनकाउंटर से अपराधियों में जर पैदा हो गया है। इसका जीता जगता उदाहरण सामने आया है उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में। यहां पर एक अपराधी पैदल चलकर खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर करने पहुंच गया।

खास बात यह है कि उस बदमाश का सरेंडर करने का तरीका चर्चा का विषय बन गया है। कहा जा रहा है कि बदमाश गले में एक तख्‍ती टांग कर आत्मसमर्पण करने पहुंचा था। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बदमाश गले में तख्‍ती टांग कर थाने में आत्मसमर्पण करने जा रहा है। वहीं, रास्ते में उसे कौतूहल भरे नजरों से लोग उसे देख रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, मामला संभल जिले के नखासा पुलिस स्टेशन का है। कहा जा रहा है कि अपराधी के ऊपर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इस वजह से वह काफी डरा हुआ था। उसे एनकाउंटर का भय सता रहा था। जिसके चलते उसने खुध को ही पुलिस के सामने समर्पित कर दिया। इस तस्वीर में आप देख सकते हैंं कि तख्‍ती पर लिखा हुआ है कि मैंने गलत काम किया है। मुझे संभल पुलिस से डर लगता है। मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं। ऐसे में मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं। मुझ पर गोली मत चलाना।