NZ VS PAK: फवाद -रिजवान की पारी पर फिरा पानी, New Zealand ने पाकिस्तान को दी 101 रनों से मात
न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट में पाकिस्तान को 101 रन से हराकर इस सत्र में घरेलू टेस्ट मैचों में जीत की हैट्रिक लगाई.
न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट में पाकिस्तान को 101 रन से हराकर इस सत्र में घरेलू टेस्ट मैचों में जीत की हैट्रिक लगाई. न्यूजीलैंड ने अब दो मैचों की सीरीज में 1- 0 से बढत भी बना ली है. इसके साथ ही पहली बार न्यूजीलैंड टीम विश्व टेस्ट रैंकिंग में आस्ट्रेलिया को पछाड़कर नंबर वन टीम बन गई.
कीवी टीम ने साल 2020 का अंत भी धमाकेदार अंदाज में कर दिया है। मैच के पांचवे दिन 372 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान की पूरी टीम 271 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। फवाद आलम शानदार शतक जड़कर भी पाकिस्तान को हार से नहीं बचा सके। पांचवें दिन पाकिस्तान 71 रन पर 3 विकेट से आगे खेलने उतरा। चौथी पारी में उसे जीत के लिए 373 रन बनाने थे। पांचवें दिन 90 ओवर में 302 रन बनाने थे और उसके पास 7 विकेट शेष थे। पूर्व कप्तान अजहर अली 34 और फवाद आलम 21 रन बनाकर नाबाद थे। 5वें दिन एक वक्त फवाद आलम और मोहम्मद रिजवान ने ऐसे पांव जमाए थे कि लगने लगा था कि पाकिस्तान इस मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब हो जाएगा. लेकिन कायल जैमिसन ने जैसे ही रिजवान (60) LBW आउट किया, वैसे ही मेजबान टीम ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया.पाकिस्तान मैच के 5वें और अंतिम दिन 271 रन बनाकर ऑलआउट हो गया.
पहली पारी में New Zealand के कप्तान केन विलियमसन के शानदार 129 रनों की बदौलत कीवी टीम ने 431 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम पहली पारी में 239 रनों पर आउट हो गई। पहली पारी के आधार पर New Zealand टीम को 192 रनों की बढ़त हांसिल हुई। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
जीत के लिए दूसरी पारी में 372 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी पाकिस्तान की टीम सिर्फ संघर्ष ही करती रही। नियमित अंतराल पर पाकिस्तान की टीम के विकेट गिरते रहे। फवाद आलम को छोड़कर दूसरा कोई भी बल्लेबाज New Zealand की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सका। टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ड, काइले जेमिसन, नील वैगनर और मिशेल सैंटनर ने दूसरी पारी में दो-दो विकेट हासिल करते हुए पाकिस्तान को 271 रन पर समेट दिया।