पीपल्स अलायंस के अध्यक्ष बने फारूक अब्दुल्ला ने कहा-हम देश विरोधी नहीं, हम बीजेपी विरोधी हैं

रूक अब्दुल्ला ने कहा कि ''पीपल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेयरेशन (पीएजीडी) एक भाजपा विरोधी मंच है न कि देश विरोधी।

पीपल्स अलायंस के अध्यक्ष बने फारूक अब्दुल्ला ने कहा-हम देश विरोधी नहीं, हम बीजेपी विरोधी हैं

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के आवास पर शनिवार को गुपकर डिक्लरेशन के लिए पीपल्स अलायंस की बैठक हुई, जिसमें नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला भी शामिल हुए। इस दौरान फारूक अब्दुल्ला को पीपल्स अलायंस का अध्यक्ष चुना गया तो महबूबा मुफ्ती उपाध्यक्ष बनी। वहीं, सज्जाद लोन को गठबंधन का प्रवक्ता बनाया गया है। और सीपीएम नेता मोहम्मद युसूफ तारीगामी को अलायंस का संयोजक बनाया गया है नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ''पीपल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेयरेशन (पीएजीडी) एक भाजपा विरोधी मंच है न कि देश विरोधी।


एक दिन पहले पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती के तिरंगे झंडे को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर पूरे देश में आलोचना हो रही है। कश्मीर में भी महबूबा का विरोध हो रहा है। ऐसे में गुपकार घोषणा बैठक के लिए पहुंचे फारूक ने अब सफाई देने की कोशिश की है। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि भाजपा द्वारा यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि पीएजीडी एक देश विरोधी मंच है. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यह सच नहीं है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह भाजपा विरोधी है लेकिन यह देश विरोधी नहीं है.


फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को उनका अधिकार वापस मिले। वे धर्म के नाम पर हमें (जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों को) बांटने की कोशिश कर रहे हैं। यह प्रयास सफल नहीं होगा। यह धार्मिक लड़ाई नहीं है, यह हमारी पहचान की लड़ाई है और उस पहचान के लिए हम एक साथ खड़े हैं।'' अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने जैसे कृत्यों के माध्यम से संघीय ढांचे को तोड़ने की कोशिश की है.