फारूक अब्दुल्ला पर लगी पाबंदी, नमाज पढ़ने के लिए घर से बाहर जाने से रोका गया
पार्टी ने दावा किया है मिलाद-उन-नबी के मौके पर उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया, जिसके कारण वह बाहर जाकर नमाज नहीं पढ़ सके
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर में पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। पार्टी ने दावा किया है मिलाद-उन-नबी के मौके पर उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया, जिसके कारण वह बाहर जाकर नमाज नहीं पढ़ सके। नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुताबिक फारुख अब्दुल्ला हजरतबल दरगाह जाना चाहते थे लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया। वहीं इस मामले में अभी तक प्रशासन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
इस पूरे मामले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर ट्वीटकर बताया गया कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारुक अब्दुल्ला के आवास को पूरी तरह से बंदकर दिया है। उन्हें नमाज पढ़ने के लिए दरगाह हजरतबल जाने से भी रोक दिया गया। पार्टी ने कहा कि मिलाद-उन-नबी के पवित्र अवसर पर प्रार्थना के मौलिक अधिकार के उल्लंघन की निंदा करता है।