Farmers Protest : किसानों ने दी दिल्ली के हाइवे जाम करने की चेतावनी, जल्द बढ़ जाएगी जरूरी चीजों के दाम 

किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी सभी मांगें नहीं मानी गईं, तो दिल्ली के मुख्य राजमार्ग जाम करके आवाजाही पूरी तरह से बंद कर देंगे

Farmers Protest : किसानों ने दी दिल्ली के हाइवे जाम करने की चेतावनी, जल्द बढ़ जाएगी जरूरी चीजों के दाम 

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों  के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और यूपी के किसानों का महासंग्राम जारी है। दिल्ली में किसान प्रदर्शन (Farmers Protest) पर अड़े हुए हैं। अब इन किसानों ने बड़ा ऐलान किया है। किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी सभी मांगें नहीं मानी गईं, तो दिल्ली के मुख्य राजमार्ग जाम करके आवाजाही पूरी तरह से बंद कर देंगे। गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद को दिल्ली से जोड़ने वाली हाइवे को ब्लॉक करने की चेतावनी से सरकार और दिल्ली पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। सरकार की तरफ से किसानों को एक बार फिर से बातचीत का प्रस्ताव भेजा है।

किसान पिछले 4 दिन से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं और उनकी मांग जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की है। किसान यूनियन ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार की ओर से बुराड़ी में प्रदर्शन करने का प्रस्ताव हम नामंजूर करते हैं। हम बिना शर्त सरकार से बातचीत चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बुराड़ी ओपन जेल की तरह है और वो आंदोलन की जगह नहीं है। हमारे पास पर्याप्त राशन है और 4 महीने तक हम रोड पर बैठ सकते हैं।

भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह फूल ने कहा कि दिल्ली आने वाली पांच सड़कों को हम जाम कर देंगे। हम 5 प्वाइंट पर धरना देंगे। किसानों ने प्रदर्शन के लिए बुराड़ी जाने से मना कर दिया तो देर रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर हाई लेवल बैठक हुई जो करीब 2 घंटे तक चली।