किसानों ने खारिज किया केंद्र सरकार का प्रस्ताव, 12 दिसंबर को इन हाईवे को करेंगे ब्लॉक
. सिंघू बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) पर किसानों की बैठक में सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. केंद्र सरकार ने किसानों को कृषि कानूनों को खत्म करने के बजाय संशोधन का का अपना प्रस्ताव भेजा था.
कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन का आज 14वां दिन है. सिंघू बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) पर किसानों की बैठक में सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. केंद्र सरकार ने किसानों को कृषि कानूनों को खत्म करने के बजाय संशोधन का का अपना प्रस्ताव भेजा था. इस प्रस्ताव पर सिंघू बॉर्डर पर किसान नेताओं ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया. किसानों ने बीजेपी दफ्तरों, नेताओं का घेराव करने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि हम 12 दिसंबर को दिल्ली- आगरा और दिल्ली-जयपुर हाईवे को ब्लॉक करेंगे। इससे पहले मंगलवार को 13 किसान नेताओं की गृहमंत्री अमित शाह के साथ चार घंटे तक बातचीत चली थी, लेकिन उसमें भी कोई हल नहीं निकल सका था। किसान नेताओं ने ऐलान किया है कि आंदोलन अब और तेज होगा।
We will block Delhi-Jaipur and Delhi-Agra highways on 12th December: Farmer leaders at Singhu border pic.twitter.com/psrpWkrtz7
— ANI (@ANI) December 9, 2020
किसानों के प्रस्ताव खारिज करने के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे हैं। किसान नेताओं ने कहा कि कानून रद्द होने तक हम आंदोलन को तेज करेंगे। बीजेपी के नेताओं का किसान घेराव करेंगे। 12 दिसंबर को सभी टोल प्लाजा फ्री करेंगे। दिल्ली की सड़कों को जाम करेंगे। वही किसान नेता डॉ दर्शन पाल ने कहा कि 12 दिसंबर तक जयपुर-दिल्ली हाइवे जाम कर दिया जाएगा। किसान नेताओं ने रिलायंस जियो के उत्पादों का बहिष्कार करने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में आंदोलन होगा। सरकार के मंत्रियों का घेराव होगा।
भारत किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान वापस नहीं जाएगा, अब किसान के मान-सम्मान का सवाल है। सरकार कानून वापस नहीं लेगी। अगर सरकार हठधर्मी पर है तो किसान की भी हठ है। ये पूरे देश के किसानों का सवाल है। शिरोमणि अकाली दल (SAD) के कार्यकर्ता गुरशरण सिंह ने कहा “हमने पंजाब के अधिक से अधिक लोगों को आंदोलन में शामिल होने और इसे और मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित करना शुरू किया है। हम स्थानीय युवाओं और हमारे प्रवासी भारतीयों की मदद से ऐसा कर रहे हैं। पंजाब के शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता आज केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे किसानों को दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पेट्रोल पंप पर मुफ्त डीजल मुहैया करा रहे हैं।