एक्सप्रेस वे की जमीन पर किसानों ने उगाई फसल, पुलिस और किसानों में जमकर लाठी-भाटा जंग, कई घायल
आज पुलिस और किसानों में जमकर लाठी -भाटा जंग हो गई. इस दौरान गुस्साई पुलिस ने किसानों पर जमकर लाठियां भांजी.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे (Delhi-Mumbai Expressway) के निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने की बात पर आज पुलिस और किसानों में जमकर लाठी -भाटा जंग हो गई. इस दौरान गुस्साई पुलिस ने किसानों पर जमकर लाठियां भांजी. उसके बाद पुलिस ने किसानों को दौड़ा-दोड़ाकर पीटा. इससे वहां हुडदंग के हालात हो गये. लाठीचार्ज और पथराव में किसानों समेत कई लोगों के घायल (Injured) होने की सूचना है.
दरअसल मामला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे (DMIC) के लिए अधिग्रहित की गई जमीन से जुड़ा हुआ है. किसानों का कहना है उन्होंने जब तक एक्सप्रेस वे नहीं बन रहा था तो उन्होंने खेतों में बुवाई कर दी. अब फसल पकने को तैयार है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन अमला अतिक्रमण हटाने पहुंच गया. ऐसे फसल बचाने के लिए महिलाओं ने विरोध के स्वरूप फंदा बना कर खड़ी हो गई.
जानकारी के अनुसार घटना कोलवा थाना इलाके के धनावड़ गांव की है. वहां पुलिस और प्रशासन शुक्रवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने गया था. इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अमले ने किसानों की फसल नष्ट करने का प्रयास किया था.
किसानों का कहना है कि उन्होंने बड़ी मेहनत से फसलों को तैयार किया अब उन पर बुलडोजर चलने से उनकी महीनों की मेहनत ख़राब हो जाएगी. महिलाओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि उनकी फसल नष्ट की गई तो वह जान दे देंगी. जिसके बाद बात समझाइश पर पहुंच गई. लेकिन अचानक प्रशासनिक अमला फसल नष्ट करने पर अड़ गया. जिसके बाद मौके पर किसानों और पुलिस के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते यह विवाद लाठी-भाटा जंग में बदल गया और वहां हुडदंग मच गया.