किसान नेता राकेश टिकैत की हुंकार: चूरू महापंचायत में टिकैत ने कहा- हल चलाने वाले हाथ नहीं जोड़ेंगे

टिकैत ने चूरू के सरदारशहर (Churu Mahapanchayat) में महापंचायत को सम्बोधित किया. साथ ही इस दौरान टिकैत एक नया नारा देते हुए कहा कि हल चलाने वाले हाथ नहीं जोड़ेंगे.

किसान नेता राकेश टिकैत की हुंकार: चूरू महापंचायत में टिकैत ने कहा- हल चलाने वाले हाथ नहीं जोड़ेंगे

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान में अब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रिय प्रवक्ता राकेश टिकैत ताबतोड़ महापंचायत कर रहे हैं. सोमवार को टिकैत ने हनुमानगढ़ नोहर में महापंचायत की थी. अब आज टिकैत शेखावाटी के दौरे पर है. टिकैत ने चूरू के सरदारशहर (Churu Mahapanchayat) में महापंचायत को सम्बोधित किया. साथ ही इस दौरान टिकैत एक नया नारा देते हुए कहा कि हल चलाने वाले हाथ नहीं जोड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि आने वाली बरसात में भी आंदोलन चलेगा। ये आंदोलन तब तक चलता रहेगा, जब तक ये तीनों कानून वापस नहीं होते। MSP पर कानून नहीं बनता और हमारी कमेटी से केंद्र सरकार बातचीत नहीं करती। उन्होंने किसानों से कहा कि आंदोलन को आप जिंदा रखिए।

राकेश टिकैत ने कृषि कानूनों के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा. इस दौरान टिकैत ने किसानों को एकजुट होने की भी बात कही. साथ ही टिकैत ने ऐलान किया कि वो इस बार 40 लाख ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली में रैली निकालेंगे.

राजीव गांधी खेल स्टेडियम में किसान महापंचायत में टिकैट ने नया नारा दिया कि 'हल चलाने वाला अब हाथ नहीं जोड़ेगा।' उन्होंने किसानों से कहा कि किसी भी अधिकारी के सामने जाओ तो ये ही नारा लगाना। इस दौरान मंच पर कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया भी मौजूद रहीं। आयोजकों ने दावा किया है कि महापंचायत में 30 हजार से ज्यादा किसान शामिल हुए। महापंचायत को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है। करीब 350 जवानों का तैनात किया गया।

मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए टिकैत ने कहा कि यह सरकार लुटेरों की सरकार है और लूटेरों की सरकार के बादशाह को दिल्ली से बाहर करना है, ताकि वह लुटेरों का आखिरी बादशाह साबित हो. इस दौरान टिकैत ने नया नारा हल चलाने वाला हाथ नहीं जोड़ेगा. इस महापंचायत में कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी समेत कई अन्य आला नेता मौजूद रहे.