Farmers Protest : दिल्ली में किसानों का हल्ला बोल, घर से राशन-बिस्तर लेकर निकले, ड्रोन से रखी जा रही नजर

रिपोर्ट के मुताबिक, 'दिल्ली मार्च' के लिए निकले किसान खाने-पीने के सामान और कपड़े लेकर आ रहे हैं

 Farmers Protest : दिल्ली में किसानों का हल्ला बोल, घर से राशन-बिस्तर लेकर निकले, ड्रोन से रखी जा रही नजर

केंद्र सरकार के कृषि कानून का विरोध करते हुए पंजाब और हरियाणा के किसान आज से दिल्ली में महाधरना  देने जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 'दिल्ली मार्च' के लिए निकले किसान खाने-पीने के सामान और कपड़े लेकर आ रहे हैं। किसानों की मंशा है कि वे या तो ट्रैक्टर में रात गुजारेंगे या फिर नेशनल हाईवे के किनारे बनें कैंपों में ठहरेंगे।

ऐसे में दिल्ली सीमा पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। इसके साथ ही फरीदाबाद और पलवल में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सरकार ने अपील की है कि दो दिन तक दिल्ली बॉर्डर की तरफ जाने से बचें। पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है। सरकार ने पंजाब और दिल्ली से लगती राज्य की सीमा पर पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई है। पंजाब के किसान हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे हैं। किसान कई दिनों का राशन जैसे सब्जियां, वाटर टैंकर, लकड़ियां और साथ ही खाना बनाने वाले कई लोगों को लेकर साथ में आए हैं।