Fake Corona Lab का भंडाफोड़, ऐसे करते थे फर्जीवाड़ा

अगर आप पॉजिटिव निकल आये तो आपकी रिपोर्ट को चंद रुपयों में नेगेटिव बनाने के लिए गुरुग्राम में एक फ़र्ज़ी लैब सामने आयी है. 

Fake Corona Lab का भंडाफोड़, ऐसे करते थे फर्जीवाड़ा

आपको जानकार हैरानी होगी कि इस महामारी के दौर में भी लोग फर्ज़ीवाड़े से बाज़ नहीं आ रहे हैं. बता दें की अगर आपको विदेश जाना है तो ज़ाहिर से बात है आपका कोरोना नेगेटिव होना बहुत ज़रूरी है लेकिन गलती से अगर आप पॉजिटिव निकल आये तो आपकी रिपोर्ट को चंद रुपयों में नेगेटिव बनाने के लिए गुरुग्राम में एक फ़र्ज़ी लैब सामने आयी है. 

बताया जा रहा है कि  वह आपकों कुछ रुपये में नेगेटिव रिर्पोट उपलब्ध करा देगी और अगर आपको काम से छुट्टी चाहिए तो कोई फिक्र नहीं. आपकों कोरोना की पॉजिटिव रिर्पोट भी मिल जाऐगी. जी हां, ये सब सच है. गुरुग्राम के सैनी खेड़ा में स्वस्थ विभाग की नाक के नीचे एक लैब ये कारनाम कर रही है. जिसका खुलासा आज सीएम फ्लाइंग ने लैब में रेड मार कर किया है.

ड्रग्स विभाग अधिकारी अमनदीप चौहान ने बताया कि गुरुग्राम की ये लैब दो ऐसे लोग चलाते थे जिन्हें कोरोना के सैंपल लेना भी नहीं आता था. इसके बावजूद इन दोनों झोलाछाप लैब सचांलको ने कई लोगों को पाजटिव होने के बाद भी कोरोना काल में विदेश यात्रा का आन्नद दिला दिया है. ये 250 रुपये के टेस्ट के 1400 रुपये लेकर मनचाही रिपोर्ट देकर बड़ा फर्जीवाड़े का खेल खेल रहे थे. सबसे बड़ी बात ये है कि गुरुग्राम की ये लैब दिल्ली की किसी लैब के नाम पर रिपोर्ट तैयार करके देती थी