Facebook ने पब्लिक पेज को किया अपडेट, पेज पर अब नहीं मिलेगा लाइक बटन-जानिए यूजर्स पर क्या फर्क पड़ेगा

Facebook ने हाल ही में व्हाट्सएप यूजर्स के लिए नई सेवा शर्तें जारी की है और अब कंपनी ने फेसबुक की डिजाइन को लेकर भी बड़ा एलान किया है।

Facebook ने पब्लिक पेज को किया अपडेट, पेज पर अब नहीं मिलेगा लाइक बटन-जानिए यूजर्स पर क्या फर्क पड़ेगा

नए साल में Facebook काफी नए बदलाव करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Facebook ने हाल ही में व्हाट्सएप यूजर्स के लिए नई सेवा शर्तें जारी की है और अब कंपनी ने फेसबुक की डिजाइन को लेकर भी बड़ा एलान किया है। Facebook Inc ने आर्टिस्ट, पब्लिक फिगर और ब्रांड्स द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे पब्लिक पेज को रिडिजाइन किया है। कंपनी ने इस बात की जानकारी बुधवार को दी है। इस रिडिजाइन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने Like बटन को इन पेज से हटा दिया है। अब फेसबुक पेज पर सिर्फ फॉलोअर्स नजर आएंगे और अलग से एक न्यूज फीड होगा, जहां यूजर्स कन्वर्सेशन में हिस्सा ले सकते हैं।  कंपनी का मानना है कि लाइक बटन हटाने से पब्लिक फेसबुक पेज के फॉलोअर्स बढ़ेंगे। आपको बता दें कि इस अपडेट से पहले यूजर्स को कलाकार, नेता और किसी संस्थान के फेसबुक पेज पर फॉलो के साथ लाइक बटन मिलता था।

कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग के जरिए इस अपडेट की जानकारी साझा की है। पोस्ट में बताया गया है कि हम लाइक बटन को हटा रहे हैं और हमारा मुख्य फोकस फॉलोअर्स के लिए उनके फेवरेट पेज से कनेक्ट करने के प्रॉसेस को सिंपल करना है। लाइक्स के अतिरिक्त किसी पेज के फॉलोअर्स बताते हैं कि उन्हें पेज से कितने अपडेट्स मिलते हैं। इसकी मदद से पब्लिक फिगर्स अपने फैन बेस को और भी मजबूत कर सकते हैं।

पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) ने हाल ही अपने इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया है। करोड़ों यूजर्स को इसका नोटिफिकेषन भी मिला है। अगर यूजर व्हाट्सएप की नई सेवा शर्तें नहीं मानते हैं तो उन्हें अपना अकाउंट बंद करना पड़ेगा।