इस देश ने किया बड़ा ऐलान, 28 जून के बाद नहीं होगा चेहरे पर मास्क अनिवार्य
इसके तहत ब्रिटेन से यहां आने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य परीक्षण के साथ 5 दिनों के क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया गया
इटली में महामारी कोविड-19 का प्रकोप कम हो गया है। इसे देखते हुए देश में ऐलान किया गया है कि इस माह के अंत से मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा। यह 28 जून से लागू किए जाने की बात की गई है। हालांकि यहां अभी भी सावधानी बरती जा रही है। इसके तहत ब्रिटेन से यहां आने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य परीक्षण के साथ 5 दिनों के क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया गया।
देश के स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्पेरन्जा ने पिछले सप्ताह कहा था कि बढ़ते हुए कोरोना कोरोना के मामले चिंता का विषय बने हुए हैं। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि अमेरिका, कनाडा, जापान और यूरोप से आने वाले यात्रियों को ग्रीन पास दिखाना होगा। दरअसल ग्रीन पास वैक्सीन की खुराक लेने के बाद ही दी जाती है या फिर हाल ही में उनका कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है। उन्होंने यह भी कहा था कि फिलहाल भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।