'The Kapil Sharma Show' के खिलाफ एफआईआर हुई दर्ज, कोर्ट का अपमान करने का लगा आरोप
शो के एक पुराने एपिसोड में एक्टर कोर्ट रूम के एक सीन में शराब पीते दिख रहे हैं, जिसकी वजह से शो के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है
मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ अपने एक एपिसोड में दिखाए गए सीन की वजह से विवादों में आ गया है। शो के एक पुराने एपिसोड में एक्टर कोर्ट रूम के एक सीन में शराब पीते दिख रहे हैं, जिसकी वजह से शो के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। शो पर कोर्ट का अपमान करने का आरोप लगा है।
एक हिंदी न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के शिवपुरी की जिला अदालत में ‘द कपिल शर्मा शो’ के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह शिकायत उस सीन को लेकर है, जिसमें एक्टर कोर्ट रूम के सीन के दौरान शराब का सेवन करते दिखाए गए थे। शिकायतकर्ता ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि अभिनेताओं ने अदालत का अपमान किया है।
शिकायत दर्ज कराने वाले वकील का कहना है, ‘सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘द कपिल शर्मा शो’ गंदा है। एक्टर्स को सबके सामने शराब पीते हुए दिखाया गया है. यह अदालत की अवमानना है, इसलिए मैंने कोर्ट में धारा 356/3 के तहत दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस तरह का प्रदर्शन बंद होना चाहिए।’ बता दें कि इस मामले की सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी।