Bihar Election 2020 : बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी सहित छह पर FIR, दलित नेता की हत्या का लगा आरोप
कहा है कि हत्या का आरोप दलित नेता की पत्नी ने तेजस्वी पर लगाया है तो वो प्राइम आरोपित तो होंगे
बिहार में चुनाव से पहले जिले के दलिस नेता की हत्या को लेकप हड़कंप मचा हुआ है। जदयू ने बिहार के पूर्णिया जिले में दलित नेता शक्ति मल्लिक की हत्या का आरोप तेजस्वी यादव पर लगाया है। कहा है कि राजनीतिक साजिश के तहत दलित नेता की हत्या कराई गई है। मामले में सीबीआइ जांच की मांग की है। कहा है कि हत्या का आरोप दलित नेता की पत्नी ने तेजस्वी पर लगाया है तो वो प्राइम आरोपित तो होंगे।
दरअसल, दलित नेता के हत्या के दो पहले का एक वीडियो और एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दलित नेता शक्ति मल्लिक ने अपने हत्या की आशंका जताई थी। वीडियो में उन्होंने साफ कहा है कि राजद नेता तेजस्वी यादव उनकी हत्या करा सकते हैं। शक्ति मल्लिक ने कुछ दिन पहले ही राजद से चुनाव का टिकट ना मिलने पर बगावत किया था। उन्हें राजद से निष्कासित कर दिया गया था।
उनकी पत्नी खुशबू ने भी तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और अनिल साधु पर पति की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पति को राजद से निकाल दिया गया था। तेजस्वी यादव ने टिकट के पैसे मांगे थे। पति रानीगंज से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे।
जदयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा है कि चुनाव के समय ऐसी राजनीतिक हत्या काफी संवेदनशील है। हत्या का आरोप सीधे-सीधे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर है। इसकी जांच होनी चाहिए।