हरदोई में पराली जलाने के मामले में 66 किसानों पर FIR, लेखपाल पर गिरी गाज
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पराली जाने के मामले कई किसानों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार जिले में अबतक 66 किसानों के खिलाफ पर पराली जलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पराली जाने के मामले कई किसानों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार जिले में अबतक 66 किसानों के खिलाफ पर पराली जलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. वहीं भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) किसानों पर दर्ज हो रहे मुकदमे को लेकर नाराज है.
उसका मानना है कि अगर किसानों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो एक आंदोलन किया जाएगा. सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार ही किसानों से पराली न जलाए जाने का अनुरोध किया जा रहा है. इसको लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और न मानने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं को न रोक पाने में, प्रचार-प्रसार में लापरवाही बरतने वाले लेखपालों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है. जिले में लगातार पराली जलाए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसको लेकर लगातार किसानों पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. स्थिति ये है कि पिछले 24 घंटे में हरदोई में मल्लावां और सवायजपुर में ही 27 किसानों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है.
2 लेखपालों को प्रतिकूल प्रविष्टि, राजस्व निरीक्षक का वेतन कटा
एसडीएम सवायजपुर दीपक वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के गांव निकारी, ढिघासर, महितापुर में एक दर्जन स्थानों पर धान की पराली जलती मिली. पराली जलाने से रोकने के लिए गठित टीम में शामिल 2 लेखपालों लवकुश और गौरव यादव को लापरवाही पर विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है. राजस्व निरीक्षक राजेंद्र त्रिवेदी का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की गई है.