शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ी, हो सकती है FIR, जानिए क्या है पूरा मामला
कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने का आदेश देते हुए रोहिणी कोर्ट की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मानसी मलिक ने मामले की सुनवाई 9 नवंबर के लिए स्थगित कर दी
बालीवुड की नामी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ाने वाली एक और खबर अब देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है। धोखाधड़ी और लाखों रुपये की हेराफेरी करने का आराेप लगाते हुए अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी व उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की एक व्यवसायी की मांग पर रोहिणी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। आरोप है कि राज कुंद्रा ने अश्लील फिल्मों के निर्माण और प्रसार जैसी अवैध गतिविधियों के लिए व्यवसायी से 41 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने का आदेश देते हुए रोहिणी कोर्ट की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मानसी मलिक ने मामले की सुनवाई 9 नवंबर के लिए स्थगित कर दी।
आर्टेक बिल्डर्स ने अपने विशाल गोयल के माध्यम से दी गई शिकायत में कहा कि शिल्पा व राज कुंद्रा ने एक योजनाबद्ध साजिश के तहत उन्हें अपनी कंपनी वियान इंडस्ट्रीज की एक शानदार तस्वीर दिखाई। अधिवक्ता साहिल मुंजाल व अधिवक्ता रिया गांधी के माध्यम से दायर वाद में उन्होंने बताया था कि यह गेमिंग, एनिमेशन, लाइसेंसिंग, प्रौद्योगिकी, सौंदर्य उत्पाद के व्यवसाय में लगी हुई है। हालांकि, दी गई शिकायत में उन्होंने आराेप लगाया कि व्यवसायी से 41 लाख से अधिक निवेश करवाया गया और फिर इस रकम का गलत उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल कर उनके साथ धोखाधड़ी की गई।