UP: बरेली में लव जेहाद पर FIR का पहला मामला, किसान की बेटी पर बना रहा था धर्मांतरण का दवाब

यूपी सरकार लव जिहाद को लेकर अध्यादेश लाई है, जिसे राज्यपाल ने शुक्रवार को मंजूरी भी दे दी. जिसके बाद शनिवार को देवरनिया थाने में लव जिहाद पर पहली एफआईआर दर्ज कर ली गई.

UP: बरेली में लव जेहाद पर FIR का पहला मामला, किसान की बेटी पर बना रहा था धर्मांतरण का दवाब

UP के बरेली में पुलिस ने लव जिहाद पर पहली FIR दर्ज की है. पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर देवरनिया थाने में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 3/5 की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी पिछले एक साल से छात्रा पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था.मामला थाना देवरनिया क्षेत्र का है, जहां उवैश अहमद नाम के एक शख्श पर आरोप है कि दूसरे समुदाय की छात्रा को प्रलोभन देकर जबरन धर्म परिवर्तित करने का दवाब बना रहा है। उसके परिवार को भी धमकी दी जा रही हैं. आरोपी ने छात्रा को कई तरह का लालच दिया. पीड़‍ित छात्रा के प‍िता की श‍िकायत पर पुल‍िस ने र‍िपोर्ट दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि यूपी सरकार लव जिहाद को लेकर अध्यादेश लाई है, जिसे राज्यपाल ने शुक्रवार को मंजूरी भी दे दी. जिसके बाद शनिवार को देवरनिया थाने में लव जिहाद पर पहली एफआईआर दर्ज कर ली गई. पीड़ित छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि प्यार का झांसा देकर आरोपी ने उसकी बेटी पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. आरोपी ने छात्रा को लालच देकर पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया और एक साल पहले उसका अपहरण भी कर लिया था. जिसके बाद पुलिस ने छात्रा को बरामद किया था. लेकिन उसके बावजूद आरोपी ने छात्रा का पीछा नहीं छोड़ा और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता रहा. अपनी साजिश को पूरा करने के लिए वह लगातार दवाब बनाने में लगा है। विरोध पर छात्रा के पिता और परिवार को जान से मारने की धमकी देता है और गाली-गलौज करता है।ये बात जब छात्रा के पिता को पता चली तो उन्होंने इसकी शिकायत देवरनिया थाने में की. एसपी देहात ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. लेकिन अभी तक इसमें किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता हिंदू है. उन्होंने यह भी बताया कि जिस लड़की के पिता ने मामला दर्ज कराया है, वह बालिग है. और आरोपी भी बालिग है.