पाकिस्तान: पेशावर की मस्जिद में विस्फोट, 30 की मौत और दर्जनों घायल
हम विस्फोट की प्रकृति की जांच कर रहे हैं, लेकिन यह एक आत्मघाती हमला लग रहा था.
पाकिस्तान (Pakistan) के उत्तर पश्चिमी शहर पेशावर (Peshawar) में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में हुए बम विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 56 से अधिक घायल हो गए. पुलिस अधिकारी मोहम्मद सज्जाद खान ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में जामिया मस्जिद में धमाका हुआ है. हम आपात स्थिति में हैं और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. हम विस्फोट की प्रकृति की जांच कर रहे हैं, लेकिन यह एक आत्मघाती हमला लग रहा था.
शुरुआती खबरों में बताया गया था कि दो हमलावरों ने सुरक्षा गार्ड को गोली मारी और विस्फोटक लेकर अंदर दाखिल हुए. इसके बाद विस्फोट हुआ. इस घटना पर प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा है कि प्रधान मंत्री इमरान खान ने इमामबाड़े पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है और पीड़ितों को तत्काल चिकित्सा सहायता देने का निर्देश दिया है.
At least 30 killed and over 50 injured in blast at a mosque during Friday prayers in Peshawar, #Pakistan. pic.twitter.com/JIcOrswPGR
— Ahmer Khan (@ahmermkhan) March 4, 2022