यूपीः पूर्व सैनिकों ने तिरंगा मार्च निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन, बोले- सीएम को वापस कर देंगे मेडल
राजधानी लखनऊ में पूर्व सैनिकों ने अपनी मांगों को लेकर तिरंगा मार्च निकाला। ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा पास करने के बाद भी नियुक्ति न देने से नाराज पूर्व सैनिकों ने जवाहर भवन से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक तिरंगा मार्च निकाला।
राजधानी लखनऊ में पूर्व सैनिकों ने अपनी मांगों को लेकर तिरंगा मार्च निकाला। ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा पास करने के बाद भी नियुक्ति न देने से नाराज पूर्व सैनिकों ने जवाहर भवन से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक तिरंगा मार्च निकाला।
पूर्व सैनिकों का कहना है कि हमें अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है। अब हम विरोध स्वरूप अपने सभी मेडल मुख्यमंत्री को वापस लौटाने जा रहे हैं। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने उन्हें हजरतगंज में ही रोक लिया। सैनिकों का कहना है कि वह बीते दो वर्षों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
पूर्व सैनिक प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लिखित परीक्षा से लेकर फिजिकल तक क्लियर करने के बाद नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। ग्राम विकास अधिकारी नियुक्ति के लिए एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं और मंत्री भी लगातार टाल रहे हैं। हमारी बात नहीं सुनी जा रही है।