आज भी बेनतीजा खत्म हुई 8वें राउंड की किसान-सरकार वार्ता, कृषि मंत्री बोले- 8 जनवरी को होगी अगली बैठक
आज की बैठक में कोई सकारात्मक परिणाम निकलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आज की बैठक भी बेनतीजा निकली।
नए कृषि कानून को लेकर सरकार और किसान के बीच सोमवार को चल रही 8वें दौर की बैठक खत्म हो गई है। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि आज की बैठक में कोई सकारात्मक परिणाम निकलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आज की बैठक भी बेनतीजा निकली। अब अगले दौर की बैठक होगी। अगली बैठक 8 जनवरी दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। आज दोनों पक्षों के बीच 8वें दौर की मीटिंग थी। आज की बैठक में किसान सिर्फ कानून वापसी की मांग पर ही अड़े रहे। सरकार के मंत्रियों ने कहा कि वे एक बार फिर से किसान संगठनों से बात करेंगे।
कृषि कानूनों को वापस लेने के मुद्दे पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीटिंग में कहा कि हमें देशभर के बाकी राज्यों के किसानों से भी बात करनी होगी क्योंकि हमें बाकी देश के किसानों का हित भी देखना है. बहुत से राज्यों के किसान और संगठन इन तीनों कानूनों का समर्थन कर रहे हैं. उनका मानना है कि इससे किसानों का फायदा होगा. उन सब से बातचीत करने के बाद ही मैं आपको बता पाऊंगा. इसलिए 8 जनवरी मीटिंग रखी गई है. किसानों ने कहा कि ताली दोनों हाथों से बजती है.
सरकार के मंत्रियों के साथ वार्ता के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 8 जनवरी 2021 को सरकार के साथ फिर से मुलाकात होगी। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने पर और एमएसपी के मुद्दे पर 8 तारीख को फिर बात होगी। उन्होंने कहा कि एमने सरकार को बात दिया है कि कानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं। वहीं एक किसान नेता ने कहा कि हमने बताया कि पहले कृषि क़ानूनों को वापिस किया जाए, एमएसपी पर बात बाद में करेंगे. 8 तारीख तक का समय सरकार ने मांगा है. उन्होंने कहा कि 8 तारीख को हम सोचकर आएंगे कि ये क़ानून वापिस हम कैसे कर सकते हैं, इसकी प्रक्रिया क्या हो.
8 तारीख (8 जनवरी 2021) को सरकार के साथ फिर से मुलाकात होगी। तीनों कृषि क़ानूनों को वापिस लेने पर और MSP दोनों मुद्दों पर 8 तारीख को फिर से बात होगी। हमने बता दिया है क़ानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं : किसान नेता राकेश टिकैत, सरकार के साथ किसान नेताओं की मुलाकात के बाद pic.twitter.com/5cU9lRdzFL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2021