Delhi Metro से सफर करने से पहले जान लें ये जरूरी बात, लाल किला मेट्रो स्टेशन पर नहीं मिलेगी एंट्री
हालांकि दिल्ली मेट्रो की तरफ से जानकारी दी गयी है कि बुधवार को लाल किला मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट दोनों ही गेट बंद रहेंगे
देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस और किसानों की ट्रैक्टर रैली को देखते हुए मंगलवार को दिल्ली मेट्रो ने कई स्टेशनों को पूरी तरह से बंद करने का ऐलान कर दिया गया था जिसके बाद अब बुधवार को सभी सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। हालांकि दिल्ली मेट्रो की तरफ से जानकारी दी गयी है कि बुधवार को लाल किला मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट दोनों ही गेट बंद रहेंगे। वहीं जामा मस्जिद के स्टेशन पर भी एंट्री गेट बंद कर दिए गए हैं।
जानकारी हो कि मंगलवार को दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए एहतियात के तौर पर दिल्ली मेट्रो की तकरीबन सभी लाइन के स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए थे। इसी के साथ ही दिलशाद गार्डन, झिलमिल, मानसरोवर और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट भी बंद कर दिए गए।
मंगलवार को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में किसानों ने कई इलाकों में हंगामा कर दिया और पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दिए। इस दौरान किसानों को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और बल प्रयोग भी किया गया। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान दिल्ली की कई सड़कें जाम हो गईं। खासकर आईएसबीटी का पूरा इलाका जाम हो गया. इसके चलते लोग घंटों जाम में अटक गए।