एलन मस्क ने एक ट्विट के चलते खोए 15.2 अरब डॉलर, छिन गया दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक जेफ बिजोस अब दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। दरअसल, एक ट्वीट के कारण एलन मस्क दूसरे स्थान पर आ गए। 

एलन मस्क ने एक ट्विट के चलते खोए 15.2 अरब डॉलर, छिन गया दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज

टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहे। उनकी जगह अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने ले ली है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक जेफ बिजोस अब दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। दरअसल, एक ट्वीट के कारण एलन मस्क दूसरे स्थान पर आ गए। 

टेस्ला के शेयरों में सोमवार को 8.6 फीसदी की गिरावट के एक दिन बाद मस्क की कुल संपत्ति 15.2 बिलियन डॉलर कम हो गई. ई-टेलर अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस ने एक बार फिर ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में शीर्ष स्थान हासिल किया है. मस्क की 183 बिलियन डॉलर वर्थ के मुकाबले बेजोस के पास 186 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.

ये था एलन का कमेंट

अपने ट्विट के जरिए एलन मस्क ने ये कमेंट किया था कि बिटकॉइन और एथर की कीमतें ज्यादा हैं। इसके बाद टेस्ला के शेयरों में भी 8.5 परसेंट की जबरदस्त गिरावट आई। दरअसल बीते दिनों खबर आई थी कि एलन मस्क ने बिटकॉइन खरीदे हैं, जिसके बाद उसने ताबड़तोड़ रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था। लेकिन अब बिटकॉइन उस ऊंचाई से फिसल चुकी है और एलन मस्क को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा है।

मुकेश अंबानी भी एक स्थान फिसले

भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस सूची में एक स्थान फिसलकर 12वें स्थान पर आ गए हैं। उनकी नेटवर्थ 78.3 अरब डॉलर है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 1.55 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इस लिस्ट में जगह पाने वाले भारतीयों में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) 27वें स्थान पर हैं। उनकी नेटवर्थ 44.9 अरब डॉलर है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 11.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। यानी इस साल अब तक अडानी ने मुकेश अंबानी से ज्यादा दौलत कमाई है।