बिजली विभाग की लापरवाही, भूमिहीन किसान को थमाया 26 लाख का बिल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बिजली विभाग का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक किसान को बिजली विभाग ने 26 लाख का बिल थमा दिया जिसके बाद किसान के घर अफरा तफरी का माहौल हो गया है

बिजली विभाग की लापरवाही, भूमिहीन किसान को थमाया 26 लाख का बिल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बिजली विभाग का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक किसान को बिजली विभाग ने 26 लाख का बिल थमा दिया जिसके बाद किसान के घर अफरा तफरी का माहौल हो गया है. विद्युत विभाग की इस लापरवाही के बाद जांच चल रही है.
 
मामला जिले के गंगा घाट थाना क्षेत्र के बेहटा गांव का है, जहां गांव के रहने वाले भूमिहीन किसान रामू राठौर के घर विद्युत विभाग ने 26 लाख का बिजली बिल पहुंच गया. बिल देख कर परिवार के लोग पेरशान हो गए. किसान लगातर विद्युत विभाग के अधिकारियों के चक्कर काट रहा है लेकिन किसान कि समस्या की कोई सुध नहीं ले रहा है. 

किसान रामू राठौर ने बताया कि मेरे पास जमीन भी नहीं है और 5-5 बेटियों की शादी करनी है. 26 लाख का बिल कैसे आ गया है, समझ नहीं आ रहा है. अधिकारी लगातार केवल आश्वासन दे रहे हैं. कोई कुछ ध्यान नहीं दे रहा है.

विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता उपेन्द्र तिवारी का कहना है कि मामला जानकारी में आया है. किसान का बिल तत्काल सही कराया जा रहा है. तकनीकी फॉल्ट की वजह से 26 लाख का बिल पहुंचा है. कभी-कभी मीटर 8 हजार, 80 हजार यूनिट से बिल जनरेट कर देता है. इस तरीके के और भी बिलों को तत्काल सही कराया जाएगा.