जानिए UP में MLC के 12 सीटों में कब होंगे चुनाव, जानें किसकी है कितनी सीटें
विधान परिषद की ये 12 सीटें 30 जनवरी को खाली हो रही हैं
उत्तर प्रदेश की 12 विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सीटों पर चुनाव की अधिसूचना निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी है। एमएलसी की इन सीटों के लिए 11 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी जबकि 28 जनवरी को मतदान होगा। विधान परिषद की ये 12 सीटें 30 जनवरी को खाली हो रही हैं। इनमें से समाजवादी पार्टी (सपा) के पास छह सीटें हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी के पास तीन, बहुजन समाज पार्टी के पास दो सीटें हैं। इसके अलावा एक नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सीट खाली है।
बीजेपी नेताओं में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, यूपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और राज्य के बीजेपी उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य का कार्यकाल 30 जनवरी को पूरा हो रहा है। उच्च सदन की एक सीट के लिए वोट काउंट 35 है और 309 विधायकों के साथ बीजेपी आसानी से आठ सदस्यों को भेज सकती है। इसके बाद भी बीजेपी के पास 29 वोट बचे रह जाएंगे।