महाराष्ट्र में बीजेपी को लगा बड़ा झटका, एकनाथ खडसे एनसीपी में होंगे शामिल "कहा-पार्टी में नहीं मिला न्याय"
BJP की ओर से भी एकनाथ खडसे के इस्तीफे की पुष्टि कर दी गई है.
BJP को महाराष्ट्र में बड़ा झटका लगा है. पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे शुक्रवार को एनसीपी में शामिल होंगे. BJP की ओर से भी एकनाथ खडसे के इस्तीफे की पुष्टि कर दी गई है.महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि शुक्रवार को खडसे शरद पवार की मौजूदगी में दोपहर दो बजे एनसीपी में शामिल होंगे. जयंत पाटिल का दावा है कि खडसे ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है.
खड़से ने कहा कि मुख्यमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष फडणवीस ने उन आरोपों पर मुझे निशाना बनाया, जो अभी भी साबित नहीं हुए हैं. खडसे ने कहा कि मैं और मेरा परिवार चार साल से अपमानित है. मैंने 40 साल तक पार्टी के लिए कार्य किया. उन्होंने कहा कि भाजपा को उन पर कोई संदेह नहीं था. मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, उसमें कुछ साबित नहीं हुआ. मुझे एक नेता के द्वारा परेशान किया गया, लेकिन पार्टी में मुझे न्याय नहीं मिला. खडसे काफी समय से पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे थे. गोपीनाथ मुंडे की मौत के बाद खडसे महाराष्ट्र में बीजेपी के ओबीसी का सबसे बड़ा चेहरा माने जाते रहे हैं. गौरतलब है कि साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में खडसे को पार्टी ने टिकट नहीं दिया था. पार्टी के रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए खडसे ने देंवेंद्र फडणवीस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. खडसे की नाराज़गी और पार्टी छोड़ने की अटकलों के बारे में जब दो दिन पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की गई तो उन्होंने कहा था कि इस तरह के मुहुर्त के बारे में हर रोज ही बात होती है. उन्होंने कहा कि वह इस पर कुछ नहीं बोलना चाहते हैं
ऐसा माना जा रहा है कि एनसीपी नेताओं और एकनाथ खडसे के बीच पिछले कुछ दिनों से बात चल रही थी. ऐसे में वो उद्धव ठाकरे सरकार में किसी मंत्री पद को भी संभाल सकते हैं. एकनाथ खडसे की नज़र कृषि मंत्रालय पर है, जो अभी शिवसेना के पास ही है. वही उन्होंने कहा की मैंने अपना निर्णय ले लिया है. ना तो राष्ट्रवादी, ना कांग्रेस और ना ही शिवसेना ने कभी मेरे इस्तीफे की मांग की थी.