अपने होंठों को कोमल, मुलायम व गुलाबी बनाने के कारगर घरेलू उपाय

लिप मास्क से लेकर लिप स्क्रब तक आपके होंठों को ख़ूबसूरत दिखा सकते हैं. यदि आप लिपस्टिक या लिप टिंट का नियमित इस्तेमाल करती हैं

अपने होंठों को कोमल, मुलायम व गुलाबी बनाने के कारगर घरेलू उपाय

अगर आप बेजान और मुरझाये होठों को चमकदार गुलाबी बनाना चाहते हैं, तो आपको किसी ब्युटी क्लीनिक (beauty parlour) जाने की जरूरत नही है और ना ही महंगे प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत है, बस अपना थोड़ा सा समय निकालकर घर में ही उपलब्ध सामान से गुलाबी होठ पाने की चाहत पूरी कर सकती है। इस बात में कोई शक नहीं है कि गुलाबी होंठ किसी भी महिला (female) की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं, जिससे कि हर व्यक्ति की नजर उसी को देखती है, कुछ महिलाएं तो लिपस्टिक लगाकर अपने होंठो का कालापन छिपा लेती हैं, फिर अगर आप बिना लिपिस्‍टक (lipstick) लगाए नैचुरल लुक (natural look) में रहना चाहती तो यह कैसे मुमकिन हो सकता है, वैसे तो बाजार में ऐसे कई उपाय मौजूद हैं जिनसे काले होंठों का रंग ठीक किया जा सकता है लेकिन कुछ घरेलू उपाय  हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं, और इनके इस्तेमाल से किसी प्रकार के साइडइफेक्ट का खतरा भी नहीं रहता है-

लिप मास्क से लेकर लिप स्क्रब तक आपके होंठों को ख़ूबसूरत दिखा सकते हैं. यदि आप लिपस्टिक या लिप टिंट का नियमित इस्तेमाल करती हैं, तो बहुत ज़रूरी है कि आप अपने होंठों को सप्ताह में कम-से-कम एक बार ज़रूर एक्सफ़ॉलिएट करें. रात को सोते समय होंठों को मॉइस्चराइज़ करना भूले नहीं. बाज़ार में कई केमिकल मुक्त सन प्रोटेक्टिंग लिप बाम्स उपलब्ध हैं.

दूध और गुलाब की पंखुड़ियां

गुलाबों से गुलाबी होंठ पाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल करें. कच्चे दूध में गुलाबी रंग के गुलाब की ताज़ी पंखुड़ियां डालकर पीस लें और तैयार पेस्ट को हर दिन 15 से 20 मिनट के लिए होंठों पर लगाएं. चाहें तो आप इसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके हर रात सोने से पहले लगा सकती हैं. दूध होंठों को मॉइस्चराइज़ करेगा और गुलाब होंठों की रंगत को हल्का करने में मदद.

चुकंदर


पिग्मेंटेड होंठों से छुटकारा पाने के लिए गहरे गुलाबी रंग का चुकंदर इस्तेमाल करें. चुकंदर का एक स्लाइस लें और इसे होंठों पर हल्के हाथों से रगड़ें. यदि होंठों के किनारों और बीच के रंग में अंतर है, तो यह उस अंतर को पाटने का काम भी करेगा. चुकंदर में मौजूद बेटानिन ऐंटीऑक्सिडेंट और ऐंटी-इन्फ़ल्मेटरी गुण रखते हैं, जो होंठों को दाग़ मुक्त बनाने में मदद करते हैं.

नींबू और शहद का सीरम


नींबू टैन हटाने और शहद होंठों को मुलायम बनाने और रंगत को हल्का करने में मदद करता है. यदि केवल दो से तीन दिन में गुलाबी होंठ चाहिए, तो इस सीरम का इस्तेमाल दिन में तीन से चार बार करके बेहतरीन नतीजे पा सकती हैं. समान मात्रा में नींबू के रस और शहद को मिलाएं और इसे उंगली से होंठों पर लगाएं. कम से कम एक घंटे के लिए होंठों पर लगाए रखें.

अनार दाना


एक टेबलस्पून अनारदाना पीस लें और इसमें थोड़ा-सा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को होंठों पर लगाएं और दो से तीन मिनट बाद होंठों को गीले कॉटन के कपड़े से साफ़ कर लें. इसमें मौजूद विटामिन सी होंठों की रंगत को हल्का करने में मदद करता है.

आलू


आलू का इस्तेमाल एकसमान रंगत पाने के लिए चेहरे पर किया जाता रहा है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि आलू में मौजूद एंजाइम्स आपके होंठों की असमान रंगत को भी ठीक कर सकते हैं. सोने से पहले आलू के टुकड़े को होंठों पर रगड़कर यूं ही छोड़ दें. सुबह उठने के बाद हल्के गुनगुने पानी से होंठों को साफ़ करें. कुछ ही दिनों में आपको अपने होंठों की असमान रंगत में जादुई फ़र्क़ नज़र आने लगेगा.